कोरोना महामारी की वजह से थियेटर बंद होने के कारण अब सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में खबर आ रही की वरुण धवन और सारा अली खान की आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' को भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है । | वरुण और सारा दोनों के ही फैन्स इस खबर के सामने आते ही काफी ख़ुश नज़र आ रहे हैं|
अगर आपको याद हो फिल्म के निर्माता इसको थियेटर में रिलीज़ करना चाहते थे परन्तु वतर्मान स्थिति को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में सिनेमा हॉल के फिर से खुलने का कोई रास्ता नज़र नही आ रहा है| इसी वजह से टीम को लगता है कि दिवाली का समय फिल्म की रिलीज़ के लिए बहुत ही अच्छा है| मीडिया में इन खबरों के आने के बाद वरुण और सारा के फैन्स फिल्म के प्रति काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं|
अगर फिल्म 'कुली नंबर 1' की बात करें तो वरुण और सारा की इस फिल्म को डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया गया है। कुछ समय पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वो अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज नहीं करेंगे और थियेटर्स खुलने का इंतजार करेंगे। हालांकि भारत में वर्तमान स्थिति को देखकर पता लगाया जा सकता है कि सिनेमाघरों को खुलने में काफी समय लग सकता है।
वरुण धवन और सारा अली खान दिवाली पर कर सकते हैं बड़ा धमाका?
Thursday, August 20, 2020 12:26 IST


