Bollywood News


प्रभास की आदिपुरुष में 'लंकेश' बनेंगे सैफ अली खान!

इस साल की शुरुआत में ओम राउत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तानाजी' में विलन उदय भान सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर हमें अपना खूंखार रूप दिखाने के लिए तैयार हैं | कुछ दिन पहले ही प्र्बहास की आगामी मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' की घोषणा हुई थी जिसमे वे प्रभास बुराई को हराते हुए दिखेंगे | खबर थी की इस फिल्म में बुराई यानी विलन का किरदार सैफ अली खान निभा सकते हैं और अब इस बात पर मुहर लग गयी है |

थोड़ी देर पहले ही आदिपुरुष के निर्माताओं ने इस बात का ऐलान किया है की फिल्म में सैफ अली खान एक ख़ूंखार विलन 'लंकेश' के किरदार में नज़र आएँगे | तानाजी के बाद सैफ को फिर एक बार एक नेगेटिव रोल में देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं और फिल्म में प्रभास की मौजूदगी ये तुसुकता और बढ़ा रही है | फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की -



ओम राउत के निर्देशन में बन्ने वाली 'आदिपुरुष' भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित होगी | इस फिल्म को हिंदी व तेलुगु में 3डी में शूट किया जाएगा और तमिल, मलयालम और कन्नड़ में दब किया जाएगा | भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नायर द्वारा निर्मती इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी व् ये रिलीज़ होगी 2022 में |

End of content

No more pages to load