अक्षय कुमार हाल ही में कोरोना महामारी के बीच किसी फिल्म की शूटिंग ख़त्म करने वाले दुनिया के पहले एक्टर बन गए और पहली फिल्म बनी उनकी आगामी एक्शन-थ्रिलर 'बेल बॉटम' जिसका टीज़र जारी हो गया है | जी हाँ, अक्षय कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग ख़त्म करके लन्दन से वापस भारत लौटे थे और अब निर्माताओं ने बिना असमय गंवाए फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है जिसमे अक्षय को आप देखते ही रह जाएंगे |
टीज़र में दमदार है जिसमे हमें अक्षय कुमार के 80 के दशक के स्पाई एजेंट के रूप में रोचक और दिलचस्प झलक देखने को मिल रही है | टीज़र में अक्षय अलग - अलग रूप में दिख रहे हैं और उनका हर एक रूप फैन्स स्की उत्सुकता बढाता हुआ नज़र आ रहा है | अक्षय ने टीज़र साझा करते हुए इन्स्टाग्राम पर लिखा "Go BellBottom! Here's a thrilling throwback to the 80s. 🙌🏼 Presenting #BellbottomTeaser". देखिये टीज़र -
बता दें की रंजित तिवारी के निर्देशन में बनी बेल बॉटम में अक्षय कुमार हमें एक रॉ एजेंट के किरदार में नज़र आएँगे साथ ही फिल्म में वाणी कपूर, हमा कुरैशी और लारा दुआत्ता भी अहम् किरदारों में दिखेंगी| फिल्म के निर्माता हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी, व निखिल अडवाणी और ये 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी |
बेल बॉटम टीज़र: 80 के दशक के रोमांचक स्टाइल में दिखे अक्षय कुमार!
Monday, October 05, 2020 12:00 IST


