Bollywood News


प्रभास होंगे केजीएफ फेम प्रशांत नील की अगली फिल्म 'सलार' में! पोस्टर में लग रहे धांसू

भारतीय फिल्म इन्दुस्त्री का बाहुबली प्रभास के खाते में फिलहाल 3 बड़ी फ़िल्में हैं जिनमें पूजा हेगड़े के साथ राधा कृष्णा कुमार की रोमांटिक-ड्रामा 'राधे श्याम', सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ ओम राउत की रामायण आधारित मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' और दीपिका पादुकोण व अमिताभ बच्चन नाग के साथ आश्विन की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है| अब इसके अलावा प्रभास ने एक और दमदार पएक्शन फिल्म साइन कर ली है जिसका निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील करने वाले हैं|

जी हाँ, कल ही केजीएफ के निर्माताओं ने एक बड़े आगामी एक्शन प्रोजेक्ट का ऐलान किया था जिसके बारे में खबर थी की इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील करेंगे और फिल्म में प्रभास नज़र आएँगे| ऐसा ही हुआ है और प्रभास ने थोड़ी ही देर पहले इन्स्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है जिसका टाइटल है 'सलार', पोस्टर में प्रभास धांसू लुक में नज़र आ रहे हैं| प्रभास ने लिखा की फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी, देखिये पोस्टर-



सलार को इंडियन फिल्म के नाम से पेश किया जा रहा है जिससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं हिया की फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा| प्रशांत नील फिलहाल केजीएफ की बची हुई शूटिंग में व्यस्त हैं जो की 15 दिसम्बर तक ख़त्म होने की संभावना है| खबर है की उसके बाद वे सलार पर काम शुरू करेंगे जो की 2022 में रिलीज़ हो सकती है| फिल्म का बाकी स्टारकास्ट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है|

End of content

No more pages to load