Bollywood News


क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है 'लाल बाज़ार' का ट्रेलर

ज़ी 5 की वेब सीरीज़ 'लाल बाजार' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही अपनी कहानी से लोगों को हैरान करके रख दिया है| 'लाल बाजार' के ट्रेलर को अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है| ट्रेलर की शुरुआत भी अजय देवगन की आवाज से होती है| क्राइम, थ्रिल और सस्पेंस से भरे हुए इस ट्रेलर को अब तक 26 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है|

अजय देवगन ने ट्रेलर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "बेखौफ और बेलगाम मुजरिम, और लाल बाजार पुलिस, जो इन मुजरिमों को घुटने पर ले आएगी|" इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पुलिस लाल बाजार में हो रही हत्याओं और अपराधों का पता लगाने की कोशिश करती है| लाल बाजार एक दमदार वेब सीरीज है जो न केवल भीषण अपराधों पर ध्यान केंद्रित करेगा साथ ही पुलिस दस्ते के जीवन के मानवीय पक्षों का भी दर्शाएगी |



लाल बाजार' के ट्रेलर फैशन को पसंद आ रहा है और सभी इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं| ट्रेलर पर आए लोगों की प्रतिक्रिया को देखकर कहा जा सकता है कि लाल बाजार के लिए फैन्स में काफी उत्सुकता है| लाल बाजार का प्रीमियर 19 जून को होगा| सायंतन घोषाल द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में कौशिक सेन, सब्यासाची चक्रवर्ती और सौरासनी मैत्र मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी|

End of content

No more pages to load