Bollywood News


ब्रेकिंग! 'सूर्यवंशी', 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' समेत ये फ़िल्में होंगी हॉटस्टार पर रिलीज़!

कोरोना महामारी के चलते भारत में सभी सिनेमा घर बंद है और बहुत सारी बॉलीवुड फ़िल्में ऐसे में सीधा डिजीटली रिलीज़ रही हैं| अब डिज़्नी+हॉटस्टार ने भी डिजिटल की दुनिया में एक बड़ा धमाका करते हुए एक ऐसी घोषणा की है जिससे फैन्स बहुत उत्सुक हो उठे हैं| बॉलीवुड से आ रही खबरों के मुताबिक डिज़्नी + हॉटस्टार वीआईपी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया', महेश भट की 'सड़क 2', सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', अभिशेक बचन की 'द बिग बुल', कुनाल खेमू की 'लूटकेस', और विदुत जम्म्वाल की 'खुदा हाफ़िज़' को रिलीज़ अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ करेगा| इस ब्रेकिंग ख़बर ने सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है और दर्शक अब इन फ़िल्मों के इंतजार में हैं ताकि बो अपने मनपसन्द सितारों की फ़िल्मों को घर पर देख सकें वो भी बिना मूवी टिकट्स खर्च किये|

End of content

No more pages to load