Bollywood News


सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू देख लोग बोले 'कितना झूठ बोलोगी'

कई दिनों के बाद, रिया ने अब अंततः अपनी चुप्पी तोड़ दी है और अपने उपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज़ कर दिया है| हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे को इन्टरव्यू देते हुए कहा है कि उसने किसी भी कर्मचारी को नौकरी पर नहीं रखा है और न ही निकाला है ये सभी काम सुशांत खुद करता था| उनकी बातों को सुनकर एक बार भी ऐसा नही लगा कि उनकी ज़िंदगी से कोई अपना हमेशा के लिए चला गया है|

महेश भट्ट के साथ हुई अपनी चैट बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मन यह बात मानने के लिए तैयार ही नही था कि सुशांत ने उन्हें 8 जून को घर छोड़ने के लिए कहा था। इस लिए उन्होंने महेश भट्ट से संपर्क किया क्योंकि वह उनके लिए एक पिता हैं। रिया ने कहा कि वह महेश भट्ट से मदद मांग रही थी, फिल्म निर्माता ने उन्हें मजबूत होने की सलाह दी और कहा कि पिता के बारे में सोचें।

अगर आपको याद हो कुछ समय पहले सुशांत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महेश भट्ट रिया के ऐसा पिता थे जो उनके साथ खूब लाड प्यार करते थे और उनकी छोटी छोटी बातों का ध्यान रखते थे। सुनील ने रिया पर एक आरोप ये भी लगाया कि वह सुशांत को दवाएं देती थी जो उसके पिता जी उसको देने के लिए कहते थे। जबकि हाल ही में रिया ने उल्टा सुशांत पर ही आरोप लगा दिया है कि वह फिल्म 'केदारनाथ' के समय से नशीली दवाइयों का सेवन करता था|

रिया ने इन्टरव्यू में अपने झूठों को जारी रखते हुए आगे कहा कि 'आप क्यों नहीं बताते कि ये 15 करोड़ कहाँ गए हैं, क्योंकि मेरे अकाउंट तो अब सभी के सामने है और सुशांत के बैंक स्टेटमेंट भी पब्लिक हो गई हैं कि उसके अकाउंट में भी इतने पैसे नहीं थे| अगर उनके पिताजी कभी उनसे मिले ही नहीं हैं तो उन्हें कैसे पता कि सुशांत के अकाउंट में करोड़ों पैसे निकले गए थे|

रिया ने आगे यह भी कहा कि वह आदित्य ठाकरे को नहीं जानती। उसने यह भी कहा कि उसके पास न तो उसका नंबर है और न ही वह कभी राजनेता से मिली है। जब एंकर ने पूछा कि यह कहा जाता है कि कोई शक्तिशाली उसकी रक्षा कर रहा है और मुंबई पुलिस पर दबाव डाल रहा है, तो उसने सभी आरोपों को खारिज़ करते हुए कहा कि कोई भी उनकी रक्षा नहीं कर रहा है|

जब सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे के बयान के बारे में पूछा गया कि उन्होंने कहा था कि रिया से मिलने के बाद सुशांत बदल गया था| इस सवाल पर रिया ने कहा कि उनसे पूछना आखिरी बार अंकिता ने दिवंगत अभिनेता से कब बात की थी। रिया ने कहा कि अंकिता कम से कम 4 साल से सुशांत के संपर्क में नहीं थी।

जब रिया से पूछा गया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी आपसे आने वाले समय में ड्रग पैडलर्स, ड्रग डीलर्स को लेकर सवाल कर सकता है| इस बाद का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बस यही बचा था न, मैं तो बोलती हूं एक बंदूक ले आओ, मेरी फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी, गोली मारकर उड़ा दो हमें| कुल मिलकर देखा जाए तो हर एंगल से रिया अपना बचाव करती नज़र आई हैं| सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा इन्टरव्यू लेने वाले चैनल का बहिष्कार किया जा रहा है और उसके खिलाफ हैश टैग चलाए जा रहे हैं|

हल ही में मिली खबरों के अनुसार सुशांत के दोस्त संदीप पर भी नज़र रखी जा रही है| उनको लेकर भी काफी खबरें सामने आ रही है, संदीप को देखकर एक बार भी ऐसा नही लगा कि उनका सबसे करीबी दोस्त उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सीबीआई, एनसीबी और इडी की टीम रिया और सुशांत के कुक से पूछताछ कर रही है| लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पता आज की जाँच के बाद कुछ अहम जानकारी इस केस के सिलसिले में सामने आ जाए|

End of content

No more pages to load