Bollywood News


आफताब शिवदासानी ज़ी5 की सीरीज़ 'पॉइज़न 2' से करेंगे डिजिटल डेब्यू, ट्रेलर जारी!

आफताब शिवदासानी जी 5 की सीरीज़'पॉइजन 2' से करेंगे डिजिटल डेब्यू, ट्रेलर जारी! बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदसानी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि वह अब जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं एक्शन-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'पॉइजन 2' से जिसका प्रोमो रिलीज़ हो गया है | यह वेब सीरीज ZEE5 पर 16 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही हैं जिसमें आफताब एक नेगेटिव किरदार में दिखाई देने वाले हैं, जो क्राइम करने के बाद बेहद ही आसानी और चतुराई से बच निकलता है|

इतना ही नहीं फैंस के साथ-साथ आफताब खुद भी अपनी इस अपकमिंग वेब सीरीज़ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं| इस सीरिज़ में 'आदित्य' की भूमिका निभा रहे | आफताब ने अपनी इस वेब सीरीज़ के बारे में बात करते हुए कुछ समय पहले कहा था कि, 'पॉइज़न 2' का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं, क्योंकि मैं हमेशा से अलग हटकर कैरेक्टर निभाना चाहता था और 'पॉइज़न 2' की पटकथा ने मुझे यह दे दिया| मैं जी5 और निर्देशक विशाल पांड्या के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं, जो लंबे अरसे से मेरे दोस्त हैं और वेब सीरिज़ स्पेशलिस्ट हैं"| देखिये ट्रेलर -



आपकी जनकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले आफताब ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात को जानकारी दी थी कि वो Covid-19 से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने अपने सभी फैंस से उनसे ठीक रहने और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने की बात कही है। बता दें कि इस वेब सीरीज़ में आफताब शिवदसानी के अलावा राय लक्ष्मी, राहुल देव, विन राणा, ज़ैन इमाम, और पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे|

इसका सीजन 1, साल 2019 में रिलीज़ हुआ था, जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था| हर एक किरदार की अपनी एक कहानी है और उन सभी कहानी के पीछे छिपी है एक दिलचस्प मिस्ट्री| Zee5 की इस वेब सीरिज़ में कुल 11 एपिसोड्स थे| अब देखना ये होगा कि इस बार जो सीरीज़ रिलीज़ होने वाली है उसमें कितने एपिसोड्स होने वाले हैं, आफताब के फैन्स इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load