ये सुनकर भले ही आपको अचंभा हो कि बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकारों के पल्ले भी 2014 के गोल्ड़न केला अवार्ड से नवाजा गया है, लेकिन ये बिलकुल सच है। और इसमें ऐसे-ऐसे कलाकारों के नाम शामिल हैं जिन्हे सुनकर आप सच में ही चौंक जाएंगे।
'द गोल्ड़न केला अवार्ड'
ये अवार्ड कार्यक्रम अपने छठे साल में है, और दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सबसे ख़राब अभिनेता, अभिनय, फ़िल्म और संगीत को पुरुरस्कारों को नवाजा जाता है।
अभिनेता और फिल्म
अगर इस श्रेणी में सबसे पहले नाम की चर्चा की जाए तो यह नाम है अजय देवगन का जिन्हें उनकी फ़िल्म 'हिम्मत वाला' के लिए सबसे खराब अभिनेता का अवार्ड मिला है, और वहीं उनकी इस फ़िल्म को भी सबसे ख़राब फ़िल्म से नवाजा गया है।
अभिनेत्री
ये पुरुस्कार जाता है अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को, जिन्हें यह पुरुस्कार मिला है उनकी फ़िल्म 'आर...राजकुमार' के लिए।
सह-अभिनेता
2013 में 'आशिकी-2' के लिए चारों तरफ से तारीफें बटौरने वाले आदित्य रॉय कपूर को उनकी अगली फ़िल्म 'ये जवानी है दीवानी' के लिए सबसे ख़राब सह-कलाकार के अवार्ड से नवाजा गया है।
सबसे बुरी सह-अभिनेत्री
क्या? अगर दीपिका का नाम सुनकर आप ये सोचने वाले है तो ये सही है। यानी दीपिका को उनकी फ़िल्म 'रेस-2' के लिए सबसे ख़राब सह-अभिनेत्री अवार्ड दिया गया है। यही नहीं उनके साथ जैकलिन और अमीषा पटेल भी शामिल है।
दारा सिंह अवार्ड
एक खास अवार्ड के रूप में, दीपिका ने दारा सिंह अवार्ड भी जीता है और जो उन्हें मिला है उनकी फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उनके ख़राब उच्चारण के लिए।
सबसे ख़राब निर्देशक
संजय लीला भंसाली, जी हां ये ही वह निर्देशक है जिन्हें फ़िल्म 'रामलीला' के लिए सबसे ख़राब निर्देशक का अवार्ड दिया गया है।
बावरा हो गया है के अवार्ड
ये अवार्ड मिला है आमिर खान को उनकी फ़िल्म 'धूम-3' के लिए।
सबसे बुरी कथा
'धूम-3', 'रा. वन' और 'कृष-3' इन तीनों ही फिल्मों को इस अवार्ड से नवाजा गया है।
मोस्ट इर्रीटेंटिंग सोंग
ये अवार्ड जाता है अक्षय कुमार पर फिल्माए और हनी सिंह की आवाज में आए गाने 'पार्टी आल नाइट' को। जिसे खुद वोटर्स ने वोट कर के चुना है।