'कोचादाइयां' के माध्यम से दक्षिणी और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है।
'कोचादईयान'?
'कोचादाइयां' (हिंदी: लंबे और घुंघराले बालों के साथ एक राजा) 2014 में आने वाली एक भारतीय फ़िल्म है जो 3डी में कई भाषाओं में प्रदर्शित होने वाली कंप्यूटर एनिमेटेड आवधिक फ़िल्म है।
खासियत
इस फ़िल्म में रजनीकांत तीन-तीन मुख्य किरदारों में मंत्र जाप करते और अपनी आवाज देते दिखेंगे। जिसमें से वह 'कोचादाइयां', राणा और सेना के रूप में होंगे।
दीपिका का मेहनताना
इस फ़िल्म में दीपिका भी पहली तमिल फ़िल्म में प्रवेश करने जा रही है। जिसके लिए उन्हें सिर्फ दो दिनों के लिए 3 करोड़ रूपये दिए गये है।
कास्टिंग
इस फ़िल्म में रजनीकांत और दीपिका के अलावा सरथकुमार, आधी, शोभना, रुक्मिणी विजयकुमार, जैकी श्रॉफ, और नासिर भी अपनी आवाज के माध्यम से मिलेंगे।
वैश्विक तौर पर प्रदर्शन
फ़िल्म को 11 अप्रैल को संसार भर में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें भारत में भी इसे हिंदी, तमिल, तेलगु समेत कई भाषाओँ में प्रदर्शित किया जाएगा।