बोल्ड दृश्यों से भरपूर 'हेट स्टोरी 2​'​

  • बोल्ड दृश्यों से भरपूर 'हेट स्टोरी 2​'​

    बोल्ड दृश्यों से भरपूर 'हेट स्टोरी 2​'​

    ​'हेट स्टोरी' के कामुक दृश्यों से कहर बरपाने के बाद अब इसका सीक्वल 'हेट स्टोरी 2' भी अपनी कामुकता के लिए काफी चर्चाओं में है।

  • ​बच्चों​,  नो!

    ​बच्चों​, नो!

    ​'हेट स्टोरी 2' के इन कामुकता भरें दृश्यों को जब सेंसर बोर्ड ने टीवी पर प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी, तो निर्माताओं को दो ट्रेलर बनाने पड़े।

  • ​पुरानी यादें

    ​पुरानी यादें

    ​1988 में आई फिल्म 'दयावान' का वह दृश्य याद है, जिसमें विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना 'आज तुम पे जो प्यार आया है। एक बार फिर सुर्ख़ियों में है।

  • ​हिचकी!

    ​हिचकी!

    ​इस बार विक्रम भट्ट की फिल्म 'हेट स्टोरी 2' ​ के ​ये गरमा-गरम दृश्य सुरवीन चावला और जय भानुशाली पर फिल्माए गए हैं।

  • ​सीक्वल

    ​सीक्वल

    ​'हेट स्टोरी 2' 2012 में आई फिल्म जिसे पाउली डैम, गुलशन ​ ​देवैया ​और निखिल दिवेदी पर फिल्माया गया है।

  • ​​​स्पष्ट!

    ​​​स्पष्ट!

    ​​'हेट स्टोरी 2' के पोस्टर्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म के गाने इस से भी ज्यादा तड़कते-भड़कते होंगे।

  • ​इंतजार करो

    ​इंतजार करो

    ​लेकिन आपको इन्हें टीवी पर देखने का मौका नही मिलेगा। इसके लिए आपको सिने-स्क्रीन पर फिल्म के आने का इंतजार करना होगा।

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments