डेंजरस डेविल : सलमान का शैतानी अवतार
-
डेंजरस डेविल : सलमान का शैतानी अवतार
हमेशा रोमांटिक, भोले और डैशिंग से किरदारों की छवि रखने वाले सलमान खान ने इस बार अपने शैतानी रूप से सभी को चौंका दिया है। इस बार उनका किरदार उनके अब तक के रूपों से बिलकुल अलग है।
-
खतरनाक शैतानी
सलमान की फिल्म 'किक' का जो ट्रेलर हाल ही में प्रदर्शित हुआ है, उसमें सलमान एक शैतानी मास्क के पीछे डेविल के नाम के साथ नजर आ रहे हैं।
-
जोरदार 'किक'
इस बार ईद पर सलमान खान की फिल्म 'किक' दर्शकों के सामने किक का एक नया मतलब रखेगी।
-
ग्रे शेड रोल
सलमान खान फिल्म में एक ग्रे शेड और बेहद तेज तर्रार किरदार में दिख रहे हैं, जिसमें उनके रोमांस, डेविल एनर्जी, हीरो और विलेन का तीखा मिश्रण है।
-
और कौन?
फिल्म की कास्ट भी बेहद मनोरंजक है। जहाँ जैकलीन फर्नांडीज के साथ सलमान खान की कैमिस्ट्री बेहद रोमांटिक है, वहीं उनके अलावा नसीरुद्दीन सिद्द्की और रणदीप हुड्डा जैसे बेहतरीन कलाकार भी फिल्म में हैं। वहीं इनके अलावा फिल्म में मिथुन, सुमोना चक्रवर्ती जैसे बड़े छोटे कलाकार भी मनोरंजन करते दिखेंगे।
-
रीमेक?
'किक' 2009 आई रवि तेजा की हिट तेलुगू फिल्म का रीमेक है, जो पहले भी इसी नाम से आई थी।