बड़े काम की चीज है ये चाय का प्याला
-
बड़े काम की चीज है ये चाय का प्याला
सिर्फ एक चाय का प्याला और इसमें छिपें हैं ऐसे खूबसूरत राज जो आपको स्फूर्ति के साथ-साथ दमकती त्वचा भी देते हैं। चलिए इसके कुछ ऐसे ही फायदों पर नजर डालते हैं।
-
त्वचा रहे हाइड्रेट
अगर हम एक दिन में छः कप चाय पी रहे हैं, तो यह भी पानी की ही तरह हाइड्रेट करने वाले तत्वों का काम करती है।
-
लाभदायक तरल
चाय शरीर में पाये जाने वाले उन महत्वपूर्ण तरल तत्वों के नुकसान को रोकती है, जो गर्मी में शरीर के लिए बेहद आवश्यक हैं।
-
चाय से जुड़ा वजन
सभी प्रकार की चाय, जिसमें ब्लैक टी, और कम दूध की चाय भी शामिल है, इनमें बेहद कम कैलोरी होती है और यह किसी भी कम कैलोरी वाले पेय पदार्थ के तौर पर पी जा सकती है।
-
चाय के शौक़ीन हों या...
एक हफ्ते में एक बार चाय पीने वालों में बॉडी फैट उन लोगों से कम पाया जाता है जो चाय के शौक़ीन नहीं होते।
-
टी बैग्स भी हैं काम की चीज
गर्म पानी में भिगो कर हल्के गुनगुने टी बैग्स को आँखों पर रखने से थकी हुई और सूजी हुई आँखों को राहत मिलती है। सिर्फ यही नहीं यह बालों के लिए कंडीशनर का काम भी करती है।