बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स जिन्होंने एक्टिंग में आज़माया हाथ
-
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स जिन्होंने एक्टिंग में आज़माया हाथ
एंटरटेनमेंट की दुनिया में आपको कई ऐसे स्टार्स मिल जाएँगे जो मल्टी टैलेंटेड हैं, वे एक्टर भी हैं, सिंगर भी, लिरिसिस्ट भी, और भी बहुत कुछ. जहाँ कुछ लोग ये इन सभी कामों में हाथ आजमा कर कामयाब रहते हैं वहीँ कुछ की किस्मत इतनी बुलंद नहीं होती है, तो आइये दखें कौन हैं बॉलीवुड के वो सिंगर्स जिन्होंने एक्टिंग में आजमाया अपना हाथ -
-
लकी अली
'गोरी तेरी आँखें' और 'आ भी जा' जैसे एवरग्रीन गानों में आवाज़ देने वाले लकी अली ने भी अपना हाथ एक्टिंग में 'सुर' और 'कांटे' जैसी फिल्मों से अक़ज्माया, जो किसी को पसंद आया तो किसी को नहीं.
-
रागेश्वरी लूम्बा
पॉप सिंगर रागेश्वरी लूम्बा एक मशहूर वीजे भी रह चुकी हैं, वे हमें 'आँखें' और 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' जैसी फिल्मों में नज़र आई थी.
-
रेमो फेर्नान्डेज़
बहु भाषीय गायक रेमो 'हम्मा - हम्मा' गाने के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हुए थे. इसके साथ ही रेमो 'एक विलन' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्मों में अहम् किरदारों में नज़र आ चुके हैं.
-
बाबा सहगल
भारत से सबसे पहले रैप आर्टिस्ट्स में से एक बाबा सहगल अपने हटके अंदाज़ और म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. काजोल की लेटेस्ट फिल्म 'हेलीकाप्टर इला' में बाबा सहगल हमें सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग करते नज़र आये थे.
-
आदित्य नारायण
अपने में बॉलीवुड के लीडिंग सिंगर्स में से एक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण सिंगिंग के साथ ही एक्टिंग में छलांग लगा कर देख चुके हैं. वे हमें 2010 की हॉरर फिल्म 'शापित' में नज़र आये थे.
-
मोनाली ठाकुर
अपनी आवाज़ जितनी ही सुन्दर गायिका मोनाली ठाकुर हमें 2014 की फिल्म 'लक्ष्मी' और साथ ही राज कुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पिके' में नज़र आ चुकी हैं.
-
शान
मशहूर सिंगर शान भी एक्टिंग में के भूत से अछूते नहीं रहे हैं, इन्होने भी बॉलीवुड की फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' से एक्टिंग का स्वाद चखा था.
-
सोनू निगम
सोनू निगम ऐसे सिंगर हैं जो 90 के दशक से लेकर आज तक डिमांड में हैं. उनकी आवाज़ के लाखों दीवाने हैं और सोनू भी हमें सिल्वर स्क्रीन पर सुनाई देने के साथ - साथ दिखाई भी दे चुके हैं, 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' और 'लव इन नेपाल' जैसी फिल्मों में.
-
हनी सिंह
'इक दिन ग्रैमी ले आऊंगा' कहने वाले रैपर और गायक यो यो हनी सिंह आज ग्रैमी लाने की हालत में तो नहीं है मगर एक वक़्त था जब वे पंजाबी फिल्मों के साथ - साथ हिमेश रेशम्मिया की बॉलीवुड फिल्म 'एक्सपोज़' में नज़र आये थे, फिल्म को देखने वाले अभी तक सदमे में हैं.
-
मिका सिंह
अपने गायकी के अतरंगी अंदाज़ के लिए जाने जाते मिका सिंह का पाकिस्तान में परफॉर्म करना, उनकी फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' के बाद दूसरी गलती थी.
-
हिमेश रेशमिया
प्रसिद्ध संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया भी अदाकारी के मामले में किसी से कम नहीं हैं! हिमेश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'आप का सुरूर' फिल्म से की थी और अब एक बार फिर वो अपनी नयी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं!