बॉलीवुड फ़िल्में जो थी हॉलीवुड से प्रेरित!
-
बॉलीवुड फ़िल्में जो थी हॉलीवुड से प्रेरित!
हॉलीवुड से बॉलीवुड तक, अच्छी फिल्मों की नक़ल हर फिल्म इंडस्ट्री में की जाती है. कई बॉलीवुड फिल्मों का हॉलीवुड में रीमेक किया जा चुका है और कई हॉलीवुड फिल्मों का बॉलीवुड में भी रीमेक किया जा चुका है. तो आज बात होगी उन बॉलीवुड फिल्मों की जो हॉलीवुड से थी प्रेरित!
-
अ किस बिफोर डाईंग (1991) - बाज़ीगर (1993)
हॉलीवुड फिल्म 'अ किस बिफोर डाईंग' कहानी थी एक स्टूडेंट की जो की अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का क़त्ल करने के बाद उसकी बहन को डेट करने लगता है. शाहरुख़ खान की फिल्म 'बाज़ीगर' इसी फिल्म से प्रेरित थी.
-
गॉडफादर (1972) - सरकार (2005)
हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक, क्राइम - थ्रिलर फिल्म, 'द गॉडफादर' से प्रेरित थी राम गोपाल वर्मा की बॉलीवुड हिट 'सरकार'.
-
रिजर्वायर डॉग्स (1992) - कांटे (2002)
संजय गुप्ता की सुपरहिट क्राइम - ड्रामा फिल्म 'कांटे', क़ुएन्तिन टेरेनतिनो की फिल्म रिजर्वायर डॉग्स से ही प्रेरित थी.
-
मिसिज़ डाउटफायर (1993) - चाची 420 (1997)
हॉलीवुड के लेजेंडरी कलाकार रॉबिन विलिअम्स की यह फिल्म, कमल हासन की सुपरहिट फिल्म 'चाची 420' के लिए इंस्पिरेशान थी.
-
मेमेंटो (2000) - गजिनी (2008)
आमिर खान की फिल्म 'गजिनी' की कहानी काफी कुछ हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'मेमेंटो' से मिलती जुलती थी, या ये कहा जा सकता है की काफी हद तक इससे प्रेरित थी.
-
अमेरिकन ब्यूटी (1999) - निशब्द (2007)
राम गोपाल वर्मा की क्रिटिकल क्लेम प्राप्त करने वाली फिल्म 'निशब्द' के लिए अमिताभ बच्चन को भी बहुत तारीफ मिली थी. यह फिल्म भी हॉलीवुड की 'अमेरिकन ब्यूटी' से प्रेरित थी.
-
माय बेस्ट फ्रेंडस वेडिंग (1997) - मेरे यार की शादी है (2002)
जूलिया रॉबर्ट्स फिल्म में अपने दोस्त की शादी रोकना चाहती थी मगर अंत में होता कुछ और ही है. इसी फिल्म से प्रेरित थी उदय चोपड़ा स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'मेरे यार की शादी है.
-
बॉडी हीट (1981) - जिस्म (2003)
जॉन और बिपाशा की सुपरहिट इरोटिक थ्रिलर फिल्म, 'जिस्म' की कहानी और प्लाट हॉलीवुड थ्रिलर 'बॉडी हीट' से बहुत मिलता - जुलता था.
-
अनफेथफुल (2002) - मर्डर (2004)
डीएन लेन इस फिल्म में एक शादीशुदा औरत की भूमिका में थी, जिसका एक अजनबी के साथ अफेयर शुरु हो जाता है और कुछ ऐसी ही कहानी थी इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत की इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'मर्डर' की.
-
ब्रूस ऑलमाइटी (2003) - गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008)
ब्रूस ऑलमाइटी में जिम कैरी के बेहतरीन अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के कारण फिल्म सुपरहिट रही थी, मगर बॉलीवुड में वही जादू सलमान खान स्क्रीन पर चलाने में नाकाम रहे थे.