बॉलीवुड की टॉप 10 गैंगस्टर फ़िल्में!

  • बॉलीवुड की टॉप 10 गैंगस्टर फ़िल्में!

    बॉलीवुड की टॉप 10 गैंगस्टर फ़िल्में!

    बॉलीवुड में हर साल अलग- लाग टॉपिक पर सैंकड़ों फ़िल्में बनायी जाती हैं. रोमांटिक, एक्शन, हॉरर, गैंगस्टर. फिल्मों के हर सेगमेंट का एक वक़्त होता है जब उस सेगमेंट की फ़िल्में ज्यादा चलती हैं मगर बॉलीवुड में एक गैंगस्टर जौनर ऐसा है जिनका ट्रेंड हमेशा जारी रहता है. तो आइये आज बात करते हैं बॉलीवुड की टॉप 10 गैंगस्टर फिल्मों की -

  • गैंग्स ऑफ़ वासेपुर

    गैंग्स ऑफ़ वासेपुर

    अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के 2 पार्ट हैं और दोनों ही फ़िल्में बॉलीवुड की क्लासिक गैंगस्टर फरमा फिल्मों में शुमार हैं. सरदार खान और रामधीर सिंह की पारिवारिक दुश्मनी बॉलीवुड का ऐसा शायद ही कोई फैन हो जिसने न देखी हो.

  • शूटआउट एट वडाला

    शूटआउट एट वडाला

    मुंबई पुलिस द्वारा किये गए पहले एनकाउंटर पर आधारित यह फिल्म मान्या सुर्वे और दाऊद इब्राहीम के गैंग की दुश्मनी और मुंबई पुलिस द्वारा किये गए सुर्वे के एनकाउंटर पर आधारित है.

  • कबाली

    कबाली

    रजनीकांत की यह फिल्म कहानी है एक जेल से वापस आये गैंगस्टर कबाली की जो बाहर आ कर अपने दुश्मनों से बदला लेता है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसमें रजनीकांत की उपस्थिति.

  • अब तक छप्पन

    अब तक छप्पन

    नाना पाटेकर की बेहतरीन फिल्मों में से एक अब तक छप्पन, कहानी है एक इमानदार पुलिस ऑफिसर की जिसकी ज़िन्दगी एक करप्ट कमिश्नर के आने के बाद बदल जाती है. शिमित अमिन द्वारा निर्देशित इस पूरी फिल्म को नाना पाटेकर ने बड़ी खूबसूरती से अपने कन्धों पर उठाया था.

  • वास्तव

    वास्तव

    संजय दत्त की यह फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शामिल है. फिल्म कहानी है एक आम लड़के की जो हालात के चलते एक कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है. वास्तव का डायलाग '50 तोला' बॉलीवुड के आइकौनिक डायलॉग्स में से है.

  • शूटआउट एट लोखंडवाला

    शूटआउट एट लोखंडवाला

    गैंगस्टर महिंद्र डोलस और उसके गैंग के मुंबई पुलिस द्वारा किये गए एनकाउंटर पर आधारित यह फिल्म अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंसेस के लिए जानी जाती है.

  • सरकार

    सरकार

    राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म असल में मुंबई के समाज सेवी और राजनैतिक लीडर बालासाहेब ठाकरे की जीवन से प्रेरित है. फिल्म में अमिताभ ने सुभाष नागरे का किरदार निभाया था जो अपने आप में एक चलती फिरती सरकार है.

  • कंपनी

    कंपनी

    राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस लिस्ट की एक और फिल्म, गैंगस्टर्स के एक ग्रुप की कहानी है जो अपने दुश्मनों को मिटा कर मुंबई के सबसे बड़े और खतरनाक गैंगस्टर बनते हैं.

  • वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

    वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

    मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई एक छोटे से स्मगलर की कहानी है जो आगे चल कर मुंबई पर राज करता है. यह फिल्म मुंबई के मशहूर माफिया डॉन हाजी मस्तान से प्रेरित भी मानी जाती है.

  • सत्या

    सत्या

    गैंगस्टर फिल्मों की बात हो राम गोपाल वर्मा से बढ़िया निर्देशक बॉलीवुड में कोई नहीं है और यह फ़िल्में उनकी पहचान है. इसीलिए इस लिस्ट में पहले स्थान पर है उन्ही की 1998 फिल्म 'सत्या' जिसे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन गैंगस्टर फिल्म कहा जा सकता है.

  • Vote for बॉलीवुड की टॉप 10 गैंगस्टर फ़िल्में!

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments