बॉलीवुड के इस दशक की बेस्ट स्लीपर हिट्स!

  • बॉलीवुड के इस दशक की बेस्ट स्लीपर हिट्स!

    बॉलीवुड के इस दशक की बेस्ट स्लीपर हिट्स!

    यह साल भी अब ख़त्म होने वाला है और इस साल की तरह ही इस दशक में भी हमें बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में देखने को मिली जिनकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो धीमी हुई थी लेकिन आगे चल कर इन्होने ज़बरदस्त कमाई की और स्लीपर हिट्स साबित हुई. आइये देखते हैं कौन सी हैं ऐसी टॉप 10 फ़िल्में!

  • राज़ी (2018)

    राज़ी (2018)

    अलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले दिन 7.33 करोड़ कमाए थे मगर फिल्म का लाइफटाइम बिज़नस 122 करोड़ से भी ज्यादा रहा था.

  • अन्धाधुन (2019)

    अन्धाधुन (2019)

    आयुष्मान खुर्राना को जिस फिल्म के नेशनल अवार्ड मिला उसने पहले दिन सिर्फ 2.45 करोड़ कमाए थे मगर टोटल बिज़नस रहा 73 करोड़ रुपये.

  • आशिकी 2 (2013)

    आशिकी 2 (2013)

    आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म को 5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी मगर अपने बॉक्स ऑफिस रन के दौरान इसने 78.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

  • द ताशकंत फाइल्स (2019)

    द ताशकंत फाइल्स (2019)

    इस फिल्म ने पहले दिन केवल 36 लाख रुपये की कमाई की थी मगर वर्ड ऑफ़ माउथ के कारण धीरे - धीरे इसकी कमाई कुल 16.97 करोड़ रुपये पहुँच गयी थी.

  • विकी डोनर (2012)

    विकी डोनर (2012)

    आयुष्मान खुर्राना की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन 1.9 करोड़ रुपये कमाए थे मगर कुल कमाई 41 करोड़ से भी ऊपर पहुँच गयी थी.

  • बधाई हो (2018)

    बधाई हो (2018)

    आयुष्मान की ही एक और फिल्म जिसने 7 करोड़ की ओपनिंग ली और लाइफटाइम बिज़नस 134 करोड़ से भी ज्यादा का रहा.

  • हिंदी मीडियम (2017)

    हिंदी मीडियम (2017)

    इरफ़ान खान और सबा कमर की फिल्म हिंदी मीडियम ने पहले दिन मात्र 2.5 करोड़ कमाए थे मगर फिल्म के बढ़िया वर्ड ऑफ़ माउथ ने इसे धीरे - धीरे 63 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचा दिया.

  • स्त्री (2018)

    स्त्री (2018)

    राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से 6.62 करोड़ जुटाए थे औरइसकी लाइफ टाइम कमाई लगभग उससे 19 गुणः यानी 125 करोड़ पहुँच गयी थी.

  • क्वीन (2014)

    क्वीन (2014)

    कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन बनाने वाली इस फिल्म ने कुल 61 करोड़ रुपये कमाए थे मगर पहले दिन की कमाई मात्र 1.7 करोड़ थी.

  • उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)

    उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)

    आदित्य धर की भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म को अच्छे रिव्यु मिले थे और फिल्म ने पहले दिन 8.4 करोड़ की ठीक - ठाक कमाई भी की थी मगर किसी को उम्मीद नहीं थी ये फिल्म 244 करोड़ का कारोबार करेगी.

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments