2019 के हाईएस्ट ओवरसीज़ बॉलीवुड ग्रॉसर्स!

  • 2019 के हाईएस्ट ओवरसीज़ बॉलीवुड ग्रॉसर्स!

    2019 के हाईएस्ट ओवरसीज़ बॉलीवुड ग्रॉसर्स!

    2019 बॉलीवुड के लिए काफी बढ़िया साल रहा है और बॉलीवुड को कई बड़ी - बड़ी हिट फ़िल्में मिली हैं जिन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जम कर कारोबार किया और कई रिकॉर्ड बनाए. तो आइये आज जानते हैं 2019 की हाईएस्ट ओवरसीज़ ग्रोस्सिंग फिल्मों के बारे में.

  • 10. बदला

    10. बदला

    अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'बदला' एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म थी और इसने विदेशों में 4.95 मिलियन डॉलर का शानदार कारोबार किया.

  • 9. सुपर 30

    9. सुपर 30

    ऋतिक रॉशन ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ इस फिल्म में आनंद कुमार के रूप में कई दिल जीते और फिल्म ने विदेशों में 5.26 मिलियन डॉलर कमाए.

  • 8. टोटल धमाल

    8. टोटल धमाल

    इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने विदेशों में उतना ही अच्छा प्रदर्शन किया जितना की भारत में. फिल्म ने विदेशों में 6.50 मिलियन डॉलर की कमाई की.

  • 7. कबीर सिंह

    7. कबीर सिंह

    शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी की कबीर सिंह को विदेशी दर्शकों ने भी काफी पसंद किया और इस फिल्म ने ओवरसीज़ 6.90 मिलियन डॉलर की कमाई की.

  • 6. मिशन मंगल

    6. मिशन मंगल

    मिशन मंगल से आखिर अक्षय कुमार ने पहली बार 200 करोड़ फिल्म का स्वाद चखा और विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस फिल्म ने 7.18 मिलियन डॉलर की कमाई की.

  • 5. कलंक

    5. कलंक

    कलंक भले ही वरुण धवन और आलिया भट्ट के करियर पर वास्तव में एक कलंक साबित हुई हो, लेकिन इसने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7.20 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी.

  • 4. उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक

    4. उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक

    आदित्य धर की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इसने विदेशों में भी 7.40 मिलियन डॉलर की कमाई की.

  • 3. गली बॉय

    3. गली बॉय

    रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म इस साल ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री बन गई. फिल्म ने विदेशों में 10.20 मिलियन डॉलर कमाए.

  • 2. भारत

    2. भारत

    सलमान खान और कैटरिना कैफ की इस फिल्म ने उनकी विशाल ओवरसीज़ फैन फॉलिंग के दम पर विदेशों में 10.70 मिलियन डॉलर कमाए थे.

  • 1. वॉर

    1. वॉर

    रितिक रॉशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म ने विदेशों में भी असाधारण कारोबार किया और 12.93 मिलियन डॉलर की कमाई की.

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments