टॉप 10 बॉलीवुड बायोपिक फिल्म्स!
-
टॉप 10 बॉलीवुड बायोपिक फिल्म्स!
बॉलीवुड में वैसे तो कई महान और प्रेरणादायक शख्सियटन पर हर साल बायोपिक बनायी जाती हैं मगर ऐसी कौन सी बायोपिक फ़िल्में हैं जो की बाकियों से हटके और काफी बेहतर हैं. आईये जानते हैं!
-
10. मांझी: द माउंटेन मैन (2015)
बिहार के गया के रहने वाले एक मजदूर दशरथ मांझी की कहानी जिन्होंने सिर्फ एक चैनी और हथौड़े से 25 फूट ऊँचे पहाड़ को तोड़ - तोड़ कर 30 फूट चौड़ा और 360 फूट लम्बा रास्ता बना दिया.
-
9. शाहिद (2013)
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म वकील और समाजसेवी शहीद आज़मी की जीवन से प्रेरित थी.
-
8. सूरमा (2018)
भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन और संघर्ष से प्रेरित थी दिलजीत दोसांझ की ये फिल्म.
-
7. पान सिंह तोमर (2012)
यह फिल्म पूर्व भारतीय सैनिक और एथलीट पान सिंह तोमर के जीवन से प्रेरित थी जिन्हें हालात के चलते मजबूरन डकैत बनना पड़ा था.
-
6. नीरजा (2016)
1986 में कराची में हाईजैक की गयी पैन ऍम फ्लाइट 73 में यात्रियों की जान बचाते हुए शहीद होने वाली एयर होस्टेस नीरजा भनोट की ज़िन्दगी से प्रेरित थी यह फिल्म.
-
5. द लैजेंड ऑफ़ भगत सिंह (2002)
शहीद भगत सिंह, राजुगुरु और सुखदेव के जीवन और आजादी के संघर्ष से प्रेरित इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट एक्टर न राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
-
4. सुपर 30 (2019)
यह फिल्म शिक्षक और कोच आनंद कुमार और उनके 'सुपर 30' प्रोग्राम से प्रेरित है जिसके अंतर्गत वे हर साल 30 गरीब बच्चों को जेईई का एग्जाम क्लियर करने की कोचिंग देते हैं.
-
3. गुरु (2007)
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के संस्थापक धीरुभाई अम्बानी की छोटी सी सुरुआत से 1 लाख करोड़ का एम्पायर खड़ा करने की थी मणि रत्नम की ये फिल्म.
-
2. भाग मिल्खा भाग (2013)
राकेश ओमप्रकाश महरा की ये फिल्म 'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन से प्रेरित थी.
-
1. दंगल (2016)
बॉलीवुड की ये हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों गीता और बबिता फोगट की कहानी है. गीता फोगट कामनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बनी थी.