टॉप 10 ऑल टाइम हिंदी वीकेंड ओपनर्स

  • टॉप 10 ऑल टाइम हिंदी वीकेंड ओपनर्स

    टॉप 10 ऑल टाइम हिंदी वीकेंड ओपनर्स

  • 10. हैप्पी न्यू ईयर (2014)

    10. हैप्पी न्यू ईयर (2014)

    शाहरुख खान ने चाहे हाल के वर्षों में एक भी ब्लॉकबस्टर नहीं दी है मगर उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' अभी भी 108.86 करोड़ के साथ टॉप वीकेंड ओपनर्स में शामिल है.

  • 9. पद्मावत (2018)

    9. पद्मावत (2018)

    संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस पद्मावत काफी विवादों से गुजरी, लेकिन अंत भला तो सब भला और फिल्म ने 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 114 करोड़ की कमाई की.

  • 8. टाइगर ज़िंदा है (2017)

    8. टाइगर ज़िंदा है (2017)

    सलमान खान की बिग बजट एक्शन थ्रिलर 'टाइगर ज़िंदा है' 2012 की फ़िल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वल थी और फिल्म ने पहले तीन दिन में 114.93 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.

  • 7. संजू (2018)

    7. संजू (2018)

    संजय दत्त के जीवन की उतार चढ़ाव भरी कहानी दर्शकों को ख़ूब पसंद आई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती वीकेंड में 120 करोड़ रुपये की कमाई की.

  • 6. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)

    6. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)

    आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मेगा बजट पीरियड ड्रामा फिल्म भले ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हो, लेकिन फिल्म ने 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में दमदार कमाई की और 123 करोड़ जुटा लिए.

  • 5. बाहुबली 2 (2017)

    5. बाहुबली 2 (2017)

    हर भारतीय के मन में यह सवाल था कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' और इसका जवाब मिला 27 अप्रैल 2017 को. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने 3 दिन में 128 करोड़ से अधिक की कमाई की.

  • 4. प्रेम रतन धन पायो (2015)

    4. प्रेम रतन धन पायो (2015)

    सलमान खान और सूरज बड़जात्या की सुपरहिट जोड़ी इस के लिए एक क्राउड पुलर साबित हुई और फिल्म ने 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 129.77 करोड़ की कमाई की.

  • 3. भारत (2019)

    3. भारत (2019)

    सलमान खान की 'भारत' 2019 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. चाहे फिल्म ने उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया जितनी उम्मीद थी लेकिन फिर भी इसने 5 दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में 150 करोड़ रूपए का कारोबार किया.

  • 2. वॉर (2019)

    2. वॉर (2019)

    रितिक रॉशन और टाइगर श्रॉफ की मेगा एक्शन थ्रिलर 'वॉर' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचा दिया था यह फिल्म भारत की हाईएस्ट फर्स्ट डे ग्रौसर है और इसने 5 दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में 166 करोड़ से अधिक की कमाई की.

  • 1. सुल्तान (2016)

    1. सुल्तान (2016)

    यशराज स्टूडियोज़ और सलमान खान पहली बार इस फिल्म के लिए एक साथ आये थे. देश में यशराज प्रोडक्शन की विशाल पहुंच और सलमान की स्टार पावर के कारण इस फिल्म ने 5 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 180 करोड़ से अधिक की कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments