जानिये इन सेलेब्स ने कितने में बेंचे अपनी बायोपिक के राइट्स!
-
जानिये इन सेलेब्स ने कितने में बेंचे अपनी बायोपिक के राइट्स!
बॉलीवुड में इन दिनों काफी बायोपिक फ़िल्में देखने को मिल रही है क्योंकि वे आम तौर पर अच्छा बिज़नस करती हैं लेकिन ये सुपरहिट फ़िल्में बनाने के लिए पहले इनके अधिकार खरीदने पड़ते जो की कई बार करोड़ों में आते हैं. तो, आइए बात करते हैं कि की इन सेलेब्स ने कितने में दिए अपनी बायोपिक के अधिकार.
-
9. महेंद्र सिंह धोनी (एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार किया और सुनने में आया था की फिल्म के अधिकारों के लिए धोनी ने 60 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
-
8. सचिन तेंदुलकर (सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स)
यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म थी, लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर ने अपने जीवन पर बनने वाली फिल्म के अधिकारों के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.
-
7. संजय दत्त (संजू)
राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' ने भारत में 340 करोड़ से अधिक की कमाई की और फिल्म के लिए संजू बाबा ने चार्ज किये 10 करोड़ और फिल्म के प्रॉफिट का एक हिस्सा जिसका खुलासा नहीं किया गया था.
-
6. महावीर सिंह फोगट (दंगल)
महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटीयों गीता और बबीता फोगट के जीवन पर आधारित दंगल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म है. सिल्वर स्क्रीन पर अपने जीवन की कहानी को चित्रित करने के लिए महावीर सिंह फोगाट ने 80 लाख चार्ज किये थे. दंगल पूरी दुनिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी और भारतीय फिल्म है.
-
5. मैरी कॉम (मैरी कॉम)
प्रियंका चोपड़ा ने 6 बार की विश्व एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम का किरदार ओमंग कुमार की इस फिल्म में परदे पर निभाया और उनकी कहानी पूरे देश तक पहुंचाई. मैरी कॉम ने अपनी बायोपिक के राइट्स के लिए 25 लाख चार्ज किए थे.
-
4. पान सिंह तोमर (पान सिंह तोमर)
कभी भारतीय सेना में सैनिक रहे और फिर 'बाग़ी' बनने वाले पूर्व एथलीट पान सिंह तोमर की बायोपिक राइट्स के लिए उनके भतीजे ने 15 लाख रुपये चार्ज किये थे.
-
3. लक्ष्मी अग्रवाल (छपाक)
दीपिका पदुकोण जल्द ही मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में सिल्वर स्क्रीन पर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पेश करती दिखेंगी. अफवाह है की लक्ष्मी अग्रवाल को उनकी बायोपिक अधिकारों के लिए 13 लाख रुपये मिले हैं.
-
2. मिल्खा सिंह (भाग मिल्खा भाग)
भारत के फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने फरहान अख्तर स्टारर अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए केवल 1 रुपया चार्ज किया था.
-
1. मोहम्मद अज़हरुद्दीन (अज़हर)
भारत के सबसे विवादित क्रिकेटर, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'अजहर' के लिए एक रुपया भी नहीं लिया था. उन्होंने इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म के अधिकार मुफ्त में दे दिए थे.