2020 की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फ़िल्में!

  • 2020 की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फ़िल्में!

    2020 की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फ़िल्में!

    नया साल अपने साथ कई नयी फिल्में भी लेकर आ रहा है जिनका फैन्स कब से इंतज़ार है मगर इनमे से कुछ ऐसी भी हैं जिनका सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. आइये जानते हैं कौन सी हैं 2020 में रिलीज़ होने वाली ये सबसे ज्यादा चर्चित फ़िल्में!

  • 11. छपाक (10 जनवरी)

    11. छपाक (10 जनवरी)

    एसिड अटैक सर्वाइवर 'लक्ष्मी अग्रवाल' के जीवन पर आधारित मेघना गुलजार की 'छपाक' में दीपिका पदुकोण के साथ विक्रांत मासी के साथ नजर आएँगे जिसका फैन्स दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं.

  • 10. पंगा (24 जनवरी)

    10. पंगा (24 जनवरी)

    अश्विनी अय्यर तिवारी की पंगा में कंगना रानौत हमें एक पूर्व कबड्डी चैंपियन के किरदार में नज़र आएंगी जो की अपने सपनों के लिए एक बार फिर मैदान में उतरने की तयारी करती है.

  • 9. बाग़ी 3 (6 मार्च)

    9. बाग़ी 3 (6 मार्च)

    टाइगर श्रॉफ की एक्शन सीरीज 'बाग़ी' को आगे बढ़ाती इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एक बार फिर एक साथ नज़र आएँगे जिसका फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

  • 8. सूर्यवंशी (27 मार्च)

    8. सूर्यवंशी (27 मार्च)

    रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन का 'बाजीराव सिंघम' और रणवीर सिंह का 'सिम्बा भालेराव' तो दिखेंगे ही साथ ही 10 साल बाद अक्षय - कैटरिना की जोड़ी भी नज़र आएगी.

  • 7. 83 (10 अप्रैल)

    7. 83 (10 अप्रैल)

    भारत की 1983 क्रिकेट विश्व कप की जीत की कोई फुटेज उपलब्ध नहीं होने के कारण यह फिल्म कुछ ज्यादा ही ख़ास है और यह पहली बार होगा जब हमें कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत देखने को मिलेगी, हालांकि एक फिल्म में.

  • 6. तख्त (3 मई)

    6. तख्त (3 मई)

    करण जौहर की मेगा बजट मुग़ल युग की फिल्म 'तख्त' में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर पहली बार एक साथ नज़र आएँगे.

  • 5. राधे (22 मई)

    5. राधे (22 मई)

    अगर सलमान खान ईद पर आने का फैसला करते हैं तो वह अपने आप साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बन जाती है. प्रभु देवा की इस फिल्म में सलमान एक बार फिर दिशा पटानी के साथ एक अंडरकवर पुलिस वाले 'राधे' के किरदार में दिखेंगे.

  • 4. भूल भुलैया 2 (31 जुलाई)

    4. भूल भुलैया 2 (31 जुलाई)

    2007 की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के इस इक्वल में चाहे अक्षय कुमार नहीं हैं लेकिन फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू हैं जो की इसे ख़ास बनाता है.

  • 3. ब्रह्मास्त्र (अक्टूबर-नवंबर)

    3. ब्रह्मास्त्र (अक्टूबर-नवंबर)

    अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' इस साल रिलीज़ होने वाली थी, फिर इसे 2020 की शुरुआत में पोस्टपोन कर दिया गया और फिर भारी VFX के कारण 2020 के अंत में फिर सेपोस्टपोन कर दिया गया. निश्चित रूप से दर्शक देखना चाहते हैं की आखिर अयान मुख़र्जी क्या लेकर आने वाले हैं जिसमे इतना समय लग रहा है.

  • 2. पृथ्वीराज (13 नवंबर)

    2. पृथ्वीराज (13 नवंबर)

    चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ये फिल्म महान भारतीय राजा 'पृथ्वीराज चौहान' के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार 'राजा पृथ्वीराज' और मानुषी छिल्लर 'रानी संयुक्ता' के रूप में दिखेंगे.

  • 1. लाल सिंह चड्ढा (25 दिसंबर)

    1. लाल सिंह चड्ढा (25 दिसंबर)

    हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' हमें एक मंदबुद्धि मगर दिल के साफ़ व्यक्ति की नज़रों से भारत के इतिहास में घटित घटनाओं से रूबरू करवाएगी. फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे.

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments