बीते दशक की हाईएस्ट ग्रौसिंग बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ!
-
बीते दशक की हाईएस्ट ग्रौसिंग बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ!
एक नए साल के साथ एक नया दशक भी शुरु हो गया है और इस दशक में भी बॉलीवुड को बहुत सी नयी फ़िल्में और बहुत से नए रिकॉर्ड मिलने वाला है लेकिन ज़रा एक नज़र बीते दशक के रिकॉर्ड पर भी डाल ली जाए. तो आइए देखें बीते दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को.
-
10. कंगना रनौत (926 करोड़)
'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' की स्टार कंगना रनौत ने ब्तीते दशक में 23 फ़िल्में की जिन्होंने कुल 926 करोड़ रुपये का कारोबार किया और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'क्रिश 3' रही जिसने 244.92 करोड़ से अधिक की कमाई की.
-
9. आलिया भट्ट (949 करोड़)
आलिया ने करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था और तब से आज तक वह बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक के रूप में उभरी हैं. आलिया ने बीते दशक में 12 फ़िल्में की जिन्होंने कुल 949 करोड़ का कारोबार किया और 140.25 करोड़ के साथ उनकी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म रही 'गली बॉय' है.
-
8. प्रियंका चोपड़ा (1056 करोड़)
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' भले ही अब 'विदेशी' हो गयी हों मगर आज भी वे भारत के करोड़ों दिलों की रानी है. प्रियंका ने बीते दशक में 16 फिल्में कीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुल 1056 करोड़ का कारोबार किया और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' रही जिसने 184.16 करोड़ की कमाई की.
-
7. जैकलीन फर्नांडेज (1100 करोड़)
जैकलीन सबसे क्यूट, आकर्षक और हॉट बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनके प्रशंसक उन्हें तहे दिल से प्यार करते हैं. उन्होंने बीते दशक में कुल 14 फ़िल्में कीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ का कलेक्शन किया और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 231.85 करोड़ के साथ 'किक' रही.
-
6. सोनम कपूर (1165 करोड़)
सोनम की आखिरी फिल्म 'जोया फैक्टर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पायी लेकिन फिर भी, वह बीते दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है, उनकी 17 फिल्मों ने 1165 करोड़ रुपये कमाए और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही 'संजू' जिसने 342.53 करोड़ कमाए.
-
5. सोनाक्षी सिन्हा (1307 करोड़)
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड पर एक अमिट छाप छोड़ी जो क्लासिक बन गई. वह कुल 21 फिल्मों में दिखाई दीं जिन्होंने 1307 करोड़ की कमाई की और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'मिशन मंगल' है जिसने 202.98 करोड़ से अधिक की कमाई की.
-
4. करीना कपूर खान (1319 करोड़)
इस सूची को 'बेबो' उर्फ करीना कपूर खान के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है, जो 18 साल से भी अधिक समय से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. करीना की कुल 16 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1319 करोड़ कमाए और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' है जिसने 320.34 करोड़ का कारोबार किया.
-
3. अनुष्का शर्मा (1410 करोड़)
'तानी जी' उर्फ अनुष्का शर्मा आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. अनुष्का की 17 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1410 करोड़ कमाए, जिसमें उनकी सबसे बड़ी हिट रही 'पी.के.' जिसने 340.80 करोड़ की कमाई की.
-
2. दीपिका पदुकोण (1689 करोड़)
इस लिस्ट में नंबर 3 और 2 स्पॉट पर उन अभिनेत्रियों का कब्ज़ा है, जिन्होंने बॉलीवुड में बादशाह शाहरुख़ खान के साथ कदम रखा था और इसके बाद पूरे दशक पर राज किया. दीपिका की 18 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1689 करोड़ की कमाई की और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पद्मावत ने 302.15 करोड़ कमाए.
-
1. कैटरीना कैफ (1902 करोड़)
बीते दशक की रानी, कैटरीना कैफ जितनी खूबसूरत है उतनी ही मेहनती भी है और ये म्हणत उनकी फिल्मों के कलेक्शन में दिखाई भी देती है. उनकी कुल 16 फिल्मों ने बीते दशक बॉक्स ऑफिस पर 1902 करोड़ का कारोबार किया और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही 'टाइगर ज़िंदा है' जिसने 339.16 करोड़ कमाए.