बीते दशक के सबसे ज्यादा कमाऊ बॉलीवुड अभिनेता

  • बीते दशक के सबसे ज्यादा कमाऊ बॉलीवुड अभिनेता

    बीते दशक के सबसे ज्यादा कमाऊ बॉलीवुड अभिनेता

    इस नए साल के साथ एक नया दशक भी शुरू हो गया है और इस दशक में भी बॉलीवुड को बहुत सी नई फ़िल्में और बहुत से नए रिकॉर्ड मिलने वाला है लेकिन ज़रा एक नज़र बीते दशक के रिकॉर्ड पर भी डाल दिया जाए। तो आइए देखें बीते दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष 10 बॉलीवुड अभिनेताओं को.

  • 10. शाहिद कपूर

    10. शाहिद कपूर

    शाहिद की आखिरी फिल्म 'कबीर सिंह' 2019 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. बीते दशक में शाहिद की कुल 15 फिल्मों ने 980 करोड़ का कारोबार किया और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही कबीर सिंह जिसने 276 करोड़ से अधिक कमाए.

  • 9. वरुण धवन

    9. वरुण धवन

    करण जौहर की 'कलंक' से वरुण धवन की हिट स्ट्रीक टूट गई थी, लेकिन फिर भी बीते दशक में 12 फिल्मों के साथ इस पीढ़ी के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक वरुण की 12 फिल्मों ने 990 करोड़ से अधिक की कमाई की और 148 करोड़ के साथ 'दिलवाले' उनकी सबसे बड़ी फिल्म है.

  • 8. रणबीर कपूर

    8. रणबीर कपूर

    रणबीर कपूर बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं और बीते दशक में उनकी 12 फिल्मों ने 1157 करोड़ का कुल कारोबार किया और 'संजू' 340 करोड़ के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनाई.

  • 7. ऋतिक रॉशन

    7. ऋतिक रॉशन

    बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रॉशन की आखिरी फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. उनकी कुल 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1186 करोड़ से अधिक की कमाई की.

  • 6. रणवीर सिंह

    6. रणवीर सिंह

    यदि युवा पीढ़ी का कोई बॉलीवुड अभिनेता है जो किसी भी किरदार को परफेक्शन के साथ पर्दे पर उकेर कर सकता है तो वह है रणवीर. उनकी कुल 12 फिल्मों ने बीते दशक में 1270 करोड़ से अधिक की कमाई की और उनकी सबसे बड़ी फिल्म 'पद्मावत' ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की.

  • 5. आमिर खान

    5. आमिर खान

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बीते दशक में केवल एक को छोड़ कर सभी सही फिल्में चुनीं, जो की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' है.बीते दशक में उनकी 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1276 करोड़ से अधिक की कमाई की और उनकी सबसे बड़ी फिल्म है 'दंगल' जिसने 385 करोड़ से अधिक कमाए.

  • 4. शाहरुख खान

    4. शाहरुख खान

    बादशाह की पिछली कुछ फिल्में भले ही कामयाब साबित नहीं हुई हों, लेकिन फिर भी बीते दशक उनकी कुल 12 फिल्मों ने 1348 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 226 करोड़ के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' है

  • 3. अजय देवगन

    3. अजय देवगन

    बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की 23 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 1727 करोड़ की कमाई की. अजय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'गोलमाल अगेन' रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ से अधिक की कमाई की.

  • 2. सलमान खान

    2. सलमान खान

    यह लिस्ट भाईजान के नाम के बिना पूरी नहीं हो सकती है और वह यहाँ दूसरे स्थान पर है. बीते दशक में सलमान की 15 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2723 करोड़ से अधिक की कमाई की और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही 'टाइगर ज़िंदा है' जिसने 339 करोड़ का कारोबार किया.

  • 1. अक्षय कुमार

    1. अक्षय कुमार

    खिलाडी कुमार बीते दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता बन कर सभी खांस को पछाड़ दिया है क्योंकि उनकी कुल 33 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2900 करोड़ से अधिक की कमाई की और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 205 करोड़ के साथ 'हाउसफुल 4' है.

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments