बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेंडसेटिंग फीमेल किरदार!

  • बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेंडसेटिंग फीमेल किरदार!

    बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेंडसेटिंग फीमेल किरदार!

    बॉलीवुड अभिनेत्रियां को जो किरदार स्क्रीन पर निभाती हैं उनके लिए जाना जाता है और कई बार ये किरदार दर्शकों के दिल में जगह बनाने के साथ ही उनके वॉरड्रोब में भी जगह बना लेते हैं. उनके द्वारा निभाये गए इन किरदारों का फैशन सेंस लोगों के लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता हैं और ऐसे ही ये सितारे फैशन ट्रेंड भी सेट करते है. तो आज बात बॉलीवुड के सबसे फैशनेबुल फीमेल किरदारों की जिन्होंने अपने स्क्रीन अवतर से कई ट्रेंड सेट किये.

  • 10. मीरा पंडित (लव आज कल, 2009)

    10. मीरा पंडित (लव आज कल, 2009)

    इस फिल्म में दीपिका के किरदार के द्वारा पहने गए कमीज़-टॉप और लेगिंग का लड़कियों में ट्रेंड शुरु हो गया था.

  • 9. शनाया सिंघानिया (स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 2012)

    9. शनाया सिंघानिया (स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 2012)

    आलिया भट्ट का किरदार इस फिल्म में काफी फैशनेबल था और उन्होंने अपने किरदार से एक नया फैशन ट्रेंड शुरु किया था.

  • 8. अलिज़ेह (ऐ दिल है मुश्किल, 2016)

    8. अलिज़ेह (ऐ दिल है मुश्किल, 2016)

    अनुष्का शर्मा ने हमें दिखाया कि कैसे नथुनी के साथ ऑय मेकअप कितना मनमोहक लग सकता है. उनके लंबे कुर्ते - कुर्तियों काफी पसंद किये गए थे और लड़कियों में इन्हें लेकर एक क्रेज पैदा हुआ था.

  • 7. गीत ढिल्लों (जब वी मेट, 2007)

    7. गीत ढिल्लों (जब वी मेट, 2007)

    करीना कपूर के किरदार गीत के पटियाला सलवार और पंजाबी सूट के साथ टी-शर्ट का कॉम्बिनेशन काफी ट्रेंड किया था जो आज भी एक फैशन स्टेटमेंट है.

  • 6. टीना खन्ना (कुछ कुछ होता है, 1998)

    6. टीना खन्ना (कुछ कुछ होता है, 1998)

    इस फिल्म का रानी का किरदार अपने समय से आगे था. तीन कॉलेज की सबसे सबसे खूबसूरत लड़की थी और उसके क्रॉप टॉप, मिनीस्कर्ट और शॉर्ट ड्रेस उस समय मेट्रो शहरों में काफी चलन में आई थी.

  • 5. सबा तलियार खान (ऐ दिल है मुश्किल, 2016)

    5. सबा तलियार खान (ऐ दिल है मुश्किल, 2016)

    ऐश्वर्या के किरदार सबा तलियार खान और उनके फर कोट एंड लॉन्ग बूट्स 2016 की सर्दियों में ख़ूब ट्रेंड में रहे थे.

  • 4. नेहा मेलवानी (दोस्ताना, 2008)

    4. नेहा मेलवानी (दोस्ताना, 2008)

    बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में एक फैशन एडिटर के किरदार में दिखी थी और उनके आउटफिट्स भी काफी फैशनेबल थे. उनके टैंक-टॉप, टीशर्ट्स, फॉर्मल जैकेट और बिकनी लुक को काफी पसंद किया गया था जिसने फैशन की दुनिया में ख़ूब शोर मचाया था.

  • 3. पूह (कभी खुशी कभी गम, 2001)

    3. पूह (कभी खुशी कभी गम, 2001)

    करीना कपूर ने उस समय अपने ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक से दर्शकों को चौंका दिया था और उनका ये किरदार उस समय का सबसे चर्चित और फैशनेबल किरदार था.

  • 2. आइशा (आयशा, 2010)

    2. आइशा (आयशा, 2010)

    एक हाई क्लास, अमीर और ग्लैमरस लड़की को न सिर्फ सोनम कपूर ने पर्दे पर जिया बल्कि अपने किरदार से कई नए फैशन ट्रेंड भी शुरु किये. सोनम कपूर ने इस फिल्म से ऐसे ब्रांड्स से लोगों को अवगत करवाया जिनके बारे में बॉलीवुड ने भी नहीं सुना था.

  • 1. वेरॉनिका मालानी (कॉकटेल, 2012)

    1. वेरॉनिका मालानी (कॉकटेल, 2012)

    दीपिका पादुकोण द्वारा निभाया ये किरदार उनका अब तक सा सबसे फैशनेबल रोले है. दीपिका की सेक्सी ड्रेसेस, दमकती आँखों और खुले बालों ने उस समय फैशन की दुनिया में ख़ूब हलचल मचाई थी.

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments