2020 में रिलीज होने वाले दमदार बॉलीवुड सीक्वल!

  • 2020 में रिलीज होने वाले दमदार बॉलीवुड सीक्वल!

    2020 में रिलीज होने वाले दमदार बॉलीवुड सीक्वल!

    बॉलीवुड में फिलहाल सीक्वल बनाने का ट्रेंड चल रहा है और ये सीक्वल अक्सर अच्छा बिज़नस कर भी जाते हैं. 2020 में हमें कई सीक्वल दिखने वाले हैं जिनमें कुछ क्लासिक और सदाबहार फिल्मों की कहानी आगे बढती हुई दिखेगी जिनका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो आइए देखें कौन सी हैं ये फ़िल्में!

  • 10. हंगामा 2 (14 अगस्त 2020):`

    10. हंगामा 2 (14 अगस्त 2020):`

    क्लासिक प्रियदर्शन कॉमेडी 'हंगामा' को 17 साल बाद एक सीक्वल मिलेगा और परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीना जाफरी, और प्रणिता सुभाष अभिनीत इस फिल्म के लिए उनके प्रशंसकों में बेहद उत्साह है.

  • 9. सत्यमेव जयते 2 (2 अक्टूबर 2020):

    9. सत्यमेव जयते 2 (2 अक्टूबर 2020):

    जॉन अब्राहम की 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' की अगली कड़ी सत्यमेव जयते 2 को भी मिलाप ज़वेरी ही डायरेक्ट करेंगे और जॉन इस बार दिव्या खोसला कुमार के साथ नज़र आएँगे.

  • 8. बाग़ी 3 (6 मार्च 2020):

    8. बाग़ी 3 (6 मार्च 2020):

    टाइगर श्रॉफ की 'बाग़ी 2' उनकी सबसे बड़ी सोलो लीड ग्रॉसर फिल्म बन गई और इस एक्शन फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का भी रास्ता खोला. श्रद्धा कपूर टाइगर के साथ लीड अभिनेत्री के रूप में वापसी करेंगी जिसके लिए दर्शक उत्साहित हैं.

  • 7. शुभ मंगल ज्यादा सावधान (21 फरवरी 2020):

    7. शुभ मंगल ज्यादा सावधान (21 फरवरी 2020):

    आयुष्मान खुराना उनकी 2017 की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान', के सीक्वल में फिर एक बार कुछ 'हटके' करने जा रहे हैं जिसका फैन्स दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं.

  • 6. लव आज कल 2020 (14 फरवरी 2020):

    6. लव आज कल 2020 (14 फरवरी 2020):

    इम्तियाज अली की खासियत हैं उनकी रोमांटिक फ़िल्में जिन्हें वे आकर्षक ढंग से पेश करते हैं और दर्शकों को दीवाना बना देते हैं. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी इस फिल्म में दिखेगी.

  • 5. सड़क 2 (10 जुलाई 2020):

    5. सड़क 2 (10 जुलाई 2020):

    महेश भट्ट अपनी 1991 की रोमांटिक फिल्म 'सड़क' की अगली कड़ी का निर्देशन करने के लिए 20 से अधिक वर्षों के बाद निर्देशन में वापस लौट रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट की क्लासिक जोड़ी आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर शामिल होंगे।

  • 4. केजीऍफ़ 2:

    4. केजीऍफ़ 2:

    केजीऍफ़ ने यश को सुपरस्टार बनाया और अब फैन्स 2018 की इस ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह और खास है क्योंकि संजय दत्त मुख्य खलनायक 'अधीरा' के रूप में दिखेंगे.

  • 3. भूल भुलैया 2 (31 जुलाई 2020):

    3. भूल भुलैया 2 (31 जुलाई 2020):

    प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी की अगली कड़ी में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दिखेंगे लेकिन इस फिल्म का निर्देशन पप्रियदर्शन नहीं बल्कि अनीस बज़्मी करेंगे.

  • 2. अंग्रेजी मीडियम (20 मार्च 2020):

    2. अंग्रेजी मीडियम (20 मार्च 2020):

    इरफान खान ने 2016 की फिल्म 'हिंदी मीडियम' में दीपक डोबरियाल के साथ अपने अभिनय से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया था और अब इसके सीक्वल में इरफान इस बार करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे जो की रोमांचक होगा.

  • 1. दोस्ताना 2:

    1. दोस्ताना 2:

    इस फिल्म को लेकर फैन्स सबसे ज्यादा उत्सुक हैं. कॉलिन डीकून्हा की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और नवोदित अभिनेता लक्ष्य लालवानी नज़र आएँगे लेकिन विशेष बात यह है कि 2007 की दोस्ताना के सितारे भी इस फिल्म में केमियों में नज़र आएँगे जो की एक दमदार सरप्राइज़ है.

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments