बॉलीवुड फिल्मों के सबसे ज्यादा देखे गए यूट्यूब ट्रेलर

  • बॉलीवुड फिल्मों के सबसे ज्यादा देखे गए यूट्यूब ट्रेलर

    बॉलीवुड फिल्मों के सबसे ज्यादा देखे गए यूट्यूब ट्रेलर

    अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और यूट्यूब पर 1 मिलियन लाइक प्राप्त करने वाला बॉलीवुड का सबसे तेज ट्रेलर बन गया जिसने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया की बॉलीवुड फिल्मों के सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर्स कौन से हैं? तो आइये जानते हैं!

  • 10. टोटल धमाल (2019):

    10. टोटल धमाल (2019):



    इंद्र कुमार की फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 83,324,333 से ज्यादा बार देखा गया है. फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नज़र आये थे.

  • 9. बागी 2 (2018):

    9. बागी 2 (2018):



    अहमद खान इस फिल्म के त्रैएर को यूट्यूब पर 91, 240,961 से ज्यादा बार देखा गया है. फिल्म मेंटाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी नज़र आये थे.

  • 8. साहो (2019) (हिंदी):

    8. साहो (2019) (हिंदी):



    सुजीत के निर्देशन में बनी मेगा एक्शन फिल्म साहो के ट्रेलर को यूट्यूब पर 92,249,406 से ज्यादा बार देखा गया. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर की दमदार जोड़ी दिखी थी.

  • 7. टाइगर ज़िंदा है (2017):

    7. टाइगर ज़िंदा है (2017):



    सलमान खान और कैटरिना कैफ की टाइगर ज़िंदा है के ट्रेलर को यूट्यूब पर 95,774,032 से ज्यादा बार देखा गया है।

  • 6. कबीर सिंह (2019):

    6. कबीर सिंह (2019):



    संदीप वांगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस के साथ यूट्यूब पर भी रिकॉर्ड बनाए थे. इसके ट्रेलर को 96,997,794 से ज्यादा बार देखा गया है.

  • 5. हाउसफुल 4 (2019):

    5. हाउसफुल 4 (2019):



    फरहाद समाजी की हाउसफुल 4 के ट्रेलर को यूट्यूब पर 102,712,315 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और कृति सेनन शामिल थे।4.

  • 4. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018):

    4. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018):



    अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर विजय कृष्णा आचार्य की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के ट्रेलर को यूट्यूब पर 108,511,032 से ज्यादा बार देखा गया है.

  • 3. बाहुबली: द कन्क्लूज़न (2017) (हिंदी):

    3. बाहुबली: द कन्क्लूज़न (2017) (हिंदी):



    राजामौली की मेगा एक्शन एंटरटेनर बाहुबली 2 के ट्रेलर पर यूट्यूब पर 113,057,135 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

  • 2. वॉर (2019):

    2. वॉर (2019):



    ऋतिक रॉशान और टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर वॉर के ट्रेलर को यूट्यूब पर 114,138,858 बार देखा गया।

  • 1. ज़ीरो (2018):

    1. ज़ीरो (2018):



    शाहरुख़ खान की जीरो का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर है. इसे 121,344,909 व्यूज के साथ सबसे ज्यादा बार देखा गया है. फिल्म का निर्देशन अयानंद एल राय ने किया है और इसमें एसआरके, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ हैं।

  • Vote for बॉलीवुड फिल्मों के सबसे ज्यादा देखे गए यूट्यूब ट्रेलर

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments