विश्वप्रसिद्ध हस्तियाँ जो हुई कोरोना वायरस का शिकार
-
विश्वप्रसिद्ध हस्तियाँ जो हुई कोरोना वायरस का शिकार
कोरोनावायरस की संकट ने पूरी दुनिया में एक ठहराव पर ला कर खडा कर दिया है. ये वायरस अमीर और गरीब हर तरह का व्यक्तियों को अपना शिकार बना रहा है और इसके चंगुल में आम जनता के अलावा अब दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियाँ भी शुमार हो गयी हैं. तो आइये जानते हैं कौन हैं ये हस्तियाँ!
-
11. रूडी गोबर्ट:
कोरोनावायरस से पीड़ित होने वाले पहले एनबीए खिलाड़ी. वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद 9 मार्च को एक मीडिया इवेंट से बाहर निकलते समय हर माइक्रोफोन और रिकॉर्डर को छूने के बाद उन्हें सार्वजनिक माफी जारी करनी पड़ी थी।
-
10. क्रिश्चियन वुड:
एक और एनबीए खिलाड़ी जो डेट्रायट पिस्टन टीम के लिए खेलते हैं कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए।
-
9. डोनोवन मिशेल:
यूटा जैज़ स्टार डोनोवन मिशेल भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए इन्हें ये सिरुस इनके सह खिलाड़ी रूडी गोबर्ट से मिला.
-
8. केविन डुरंट:
एक और एनबीए प्लेयर ब्रुकलिन नेट्स खिलाड़ी केविन (बुधवार सुबह IST) को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए.
-
7. रेचल मैथ्यूज:
'फ्रोजन 2' की अभिनेत्री रेचल मैथ्यूज भी हाल ही में कोरोना वायरस टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पायी गयी. रेचल ने 2019 की डिज्नी एनिमेटेड फिल्म में 'हनी मारन' के किरदार की आवाज़ देने के लिए प्रसिद्द हैं.
-
6. सोफी ग्रेजायर ट्रूडो:
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। पीएम कार्यालय ने कहा कि उन्हें पिछले दिन हल्का बुखार और हल्के फ्लू जैसे लक्षणों हुए थे टेस्ट में उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया.
-
5. क्रिस्टोफ़र हिवजू:
नॉर्वे के अभिनेता, जो एचबीओ की वेब सीरीज 'गेम ऑफ़ थ्रोंस' में टॉरमंड गिंट्सबेन का किरदार निभाने के लिए लोकप्रिय हैं, वे भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हो चुके हैं.
-
4. ओल्गा क्रुएलेंको:
2008 में जेम्स बॉन्ड फिल्म 'क्वांटम ऑफ सोलस' में डैनियल क्रेग के साथ नज़र आई अभिनेत्री ओल्गा ने रविवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से खुलासा किया की उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
-
3. इदरीस एल्बा:
'डार्क टॉवर' और 'थॉर' स्टार हाल ही में कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए. इस बात का खुलासा उन्होंने ट्विटर के ज़रिये किया और फैन्स को भी सुरक्षित रहने के लिए कहा.
-
2. रीटा विल्सन:
'जिंगल ऑल द वे' अभिनेत्री रीटा पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में अपने पति टॉम हैंक्स के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पायी गयी थी.
-
1. टॉम हैंक्स:
ऑस्कर-विजेता अभिनेता टॉम पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में गायक 'एल्विस प्रेस्ले' की बायोपिक के लिए शूट कर रहे थे जब उन्हें उतन्की पत्नी रीटा विल्सन के साथ कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद फिल्म की शूटिंग भी बंद कर दी गयी. टॉम और उनकी पत्नी ने अस्पताल से छुट्टी होने से पहले एक हफ्ता ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट मेडिकल फैसिलिटी में सेल्फ-क्व़ारेंटीन में बिताया.