बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर मचाया तहलका
-
बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर मचाया तहलका
आज के जमाने में लोग एंटरटेनमेंटके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लेने लग गए हैं, फिर चाहे टीवी सीरियल हो या फिर कोई बॉलीवुड की बड़ी फिल्म। आज के समय में नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन जोरों पर है, ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी दर्शकों से जुड़ने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने लगे हैं। तो आज बात ऐसे ही कलाकारों की जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मचाया है तहलका|
-
10. शेफाली शाह:
शेफाली ने 'दिल धड़कने दो' फिल्म में एक माँ और पत्नी की जबरदस्त भूमिका निभायी थी और आज यह अभिनेत्री निर्भया सामूहिक बलात्कार पर आधारित अपनी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ 'डेली क्राइम' के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।
-
9. इमरान हाशमी:
इमरान लगभग 20 साल से सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक है और दर्शक आज भी इनको बहुत पसंद करते है| अब उन्हें दर्शक OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की 'द बार्ड ऑफ ब्लड' और ज़ी 5 की 'टाइगर्स' फिल्मों में भी काफी पसंद कर रहे हैं।
-
8. सायानी गुप्ता:
इस अभिनेत्री ने फैन (2016), जॉली एलएलबी 2 (2017), और आर्टिकल 15 (2019) में शानदार अभिनय के साथ बॉलीवुड में अपना रास्ता बनाया था । अब वह 'इनसाइड एज' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' जैसे कुछ अद्भुत कार्यक्रमों के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
-
7. निमरत कौर:
'द एयरलिफ्ट' फिल्म की अभिनेत्री , अब ऑल्ट बालाजी की वेब 'द टेस्ट केस' सीरीज़ में ग्लैमरस को छोड़ कर, एक महिला सैनिक का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।
-
6 .पंकज त्रिपाठी:
अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी, अमेजन प्राइम की 'मिर्जापुर' में काम करते नजर आए|
-
5. कल्कि कोच्लिन:
इस अभिनेत्री ने ' कैमियो' के साथ डिजिटल दुनिया में अपने करियर की शुरुवात की, इसके बाद वह हॉटस्टार की 'शॉकर्स' और 2019 की हिट सीरीज़ 'मेड इन हेवन' में दिखाई दीं थी । उन्होंने नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीज़न में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
-
4. राजकुमार राव:
राजकुमार राव ने हिंदी सिनेमा में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाकर अपनी प्रतिभा को साबित किया है और अब वह ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बोस डेड और अलाइव' में भारतीय राष्ट्रवादी नेता सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभा कर लोगों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं।
-
3. मानवी गगरू:
इस अभिनेत्री ने 'नो वन किल्ड जेसिका' (2011) और 'पीके' फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुवात की थी, आज ये टीवीएफ 'पिचर्स'और एक 'ट्रिपलिंग' के लिए जानी जाती हैं|
-
2. किआरा आडवाणी:
यह अभिनेत्री भी बढ़ते डिजिटल स्पेस की ओर अपना रुख कर रही है, इन्होने 'कबीर सिंह' फिल्म से हिंदी सिनेमा जगत में तहलका मचाने के बाद कियारा ने विक्की कौशल के साथ एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में काम किया था, और अब इन्होने करण जौहर निर्देशित नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' में काम किया है।
-
1. राधिका आप्टे:
राधिका हिंदी सिनेमा की अभूतपूर्व अभिनेत्री हैं, उन्होंने सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय मूल वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखा है।