अमरीश पूरी के जन्मोत्सव पर उनकी सबसे यादगार फ़िल्में
-
अमरीश पूरी के जन्मोत्सव पर उनकी सबसे यादगार फ़िल्में
अमरीश पुरी जन्म 22 जून 1932 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। 12 जनवरी 2005 को इस एक्टर ने बॉलीवुड और अपने चाहने वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। हर फिल्म में उनका किरदार अभिनेता के किरदार के ऊपर भारी पड़ जाता था जिसे लोगों का खूब प्यार मिलता था| फिर चाहे वह 'मिस्टर इंडिया' के खतरनाक विलेन 'मोगेंबो' हो या फिर 'करण अजुर्न' का ठाकुर दुर्जन सिंह। आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके 90 वें जन्मोत्सव पर आज बात उनकी सबसे यादगार फिल्मों के बारे में।
-
1. मिस्टर इंडिया-1987:
इस फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश पुरी ने 'मोगैंबो' का किरदार था। अमरीश का ये किरदार आज भी उनके चाहने वालों की जुबान पर है। इस फिल्म में उनका डायलॉग ''मोगैंबो खुश हुआ '' काफी ज्यादा फेमस हुआ था।
-
2. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे-1995:
इस फिल्म में अमरीश पुरी ने एक जिम्मेदार पिता चौधरी बलदेव सिंह उर्फ बाबूजी की भूमिका निभाई थी । शाहरुख खान, फरीदा जलाल और काजोल के साथ मिलकर अमरीश पुरी ने इस फिल्म में गजब का अभिनय किया था। फिल्म में अमरीश पुरी द्वारा बोला गया डायलॉग, 'जा सिमरन जा, जा... जी ले अपनी जिंदगी' आज भी लोगों की जुबां पर रहता है।
-
3. घातक-1996:
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमरीश ने पुरी ने अपनी विलेन की भूमिका से अलग एक ईमानदार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शम्भूनाथ का किरदार निभाया। यह फिल्म सुपरहिट रही और प्रभावशाली अभिनय के कारण अमरीश को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
-
4. करण अर्जुन -1995:
शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म 'करण-अर्जुन' में अमरीश का विलेन रूप शाहरुख और सलमान की एक्टिंग पर भारी पड़ गया था । इस फिल्म में वो ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार निभा रहे थे। इस फिल्म में उनका एक 'डायलॉग' ऐसी मौत मरुँगा, इस कमीने को... की भगवान ये पुनर्जन्म वाला सिस्टम ही खत्म कर देगा ' लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था।
-
5. ग़दर : एक प्रेम कथा -2001:
अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में अमरीश पुरी ने एक खड़ूस बाप का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमरीश पुरी एक कट्टर पाकिस्तानी नेता की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का डायलॉग 'इतने टुकड़े करूंगा कि तू पहचान नहीं सकेगा' लोगों को काफी पसंद आया था।
-
6 .दामिनी -1993:
सनी देओल, ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री, परेश रावल स्टारर , इस फिल्म में बैरिस्टर इंद्रजीत चड्ढा का किरदार काफी महत्वपूर्ण था और अमरीश पुरी ने इस किरदार को उतनी ही शिद्दत से निभाया था। अमरीश पुरी की शानदार अदाकारी के कारण उन्हें 1994 के फिल्मफेयर में बेस्ट विलेन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
-
7. नगीना -1986:
इस फिल्म में अमरीश ने एक सपेरे तांत्रिक की भूमिका निभाई थी । फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे । इस फिल्म में अमरीश का एक डायलॉग 'अलक निरंजन बोलत', दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
-
8. कोयला - 1997:
इस फिल्म में अमरीश पुरी एक विलेन की भूमिका निभाई थी , जो कई सालों तक लोगों को याद रही थी। फिल्म में अमरीश पुरी ने राजा साहब का किरदार किया था।
-
9. इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम - 1984:
हॉलीवुड फिल्म 'इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ धूम ' में अमरीश पुरी के किरदार को दर्शकों ने बेहद पंसद किया था , इस फिल्म में उन्होंने मोला राम का किरादर निभाया था।
-
10. परदेस - 1997:
सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमरीश पुरी, के किशोरीलाल किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था , इस फिल्म में शाहरुख खान, अमरीश पुरी, आलोक नाथ और महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री लोगों को एंटरटेन करते नजर आए थे।