बॉलीवुड में शाहरुख खान के 28 साल, देखिये उनकी एवरग्रीन फ़िल्में!
-
बॉलीवुड में शाहरुख खान के 28 साल, देखिये उनकी एवरग्रीन फ़िल्में!
बॉलीवुड के किंग खान माने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के डेब्यू को 28 साल पूरे हो गए हैं । उन्होंने साल 1992 में आई फिल्म ' दीवाना ' से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था। इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक ऐसा सुपरस्टार दिया था , जिसने पूरी दुनिया के सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उनका पहला टीवी सीरियल कर्नल कपूर द्वारा निर्देशित फ़ौजी (1989) था और उसके बाद जो हुआ वो आज इतिहास है| टो आज इस ख़ास मौके पर बात बादशाह खान की एवरग्रेन हिट फिल्मों की|
-
11. वीर - ज़ारा -
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है , जिसको बड़े पर्दे पर 2004 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान के साथ प्रीती ज़िंटा और रानी मुखर्जी भी अहम किरदारों में नजर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उन दिनों 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
-
10. बाज़ीगर -
'बाज़ीगर ' एक क्राइम पर आधारित फिल्म है, जो की 1993 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने शाहरुख़ को नई पहचान दी थी। इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी भी दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए थे
-
9. कभी ख़ुशी कभी ग़म -
यह एक पारिवारिक नाटकीय फिल्म है , जो 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर अपने किरदारों से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए थे।
-
8. कुछ कुछ होता है -
कुछ कुछ होता है एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, यह फिल्म 1998 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ काजोल और रानी मुखर्जी ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया है।
-
7. कल हो न हो -
कल हो न हो एक रोमांटिक फिल्म में है , जिसकी बड़े पर्दे पर 2003 में रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान के साथ सैफ अली खान और प्रीती ज़िंटा भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।
-
6. डर -
बॉलीवुड में शाहरुख़ खान एक रोमांटिक हीरो के रूप में जाने जाते हैं , लेकिन साल 1993 में रिलीज हुई , उनकी फिल्म 'डर' में उन्होंने एक ऐसे आशिक़ का किरदार निभाया जो वाकई जानलेवा था। शाहरुख़ का ये नेगेटिव रोल सिनेमा प्रेमियों को बहुत पसंद आया था।
-
5. दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे -
'दिल वाली दुल्हनियां ले जायेंगे ' एक रोमांटिक फिल्म है, जो 1995 में रिलीज़ हुई थीं। ये फिल्म शाहरुख़ खान के फिल्मी सफर में मील का पत्थर साबित हुई और साल 1995 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ काजोल और अमरीश पूरी भी अहम भूमिका में नज़र आए हैं।
-
4. स्वदेस -
'स्वदेस ' एक ड्रामा फिल्म है जो 2004 में रिलीज़ की गयी थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ गायत्री जोशी और किशोरी बल्लाल ने भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है।स्वदेश भारत की पहली ऐसी फिल्म थी , जिसे भारतीय स्पेस एजेंसी(नासा) में शूट किया गया था।
-
3. देवदास -
देवदास एक रोमांटिक फिल्म है, जो 2002 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आई थी।
-
2. चक दे इंडिया -
'चक दे इंडिया ' एक स्पोर्ट्स आधारित फिल्म है , जो 2007 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ सगारिका गटके और शिल्पा शुक्ला ने भी अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म में शाहरुख़ ने एक हॉकी कोच की भूमिका निभाई है।
-
1. माय नाम इज़ खान -
'माई नेम इज़ ख़ान ' एक ड्रामा फिल्म है ,जो 2010 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान के साथ काजोल और जिमी शेरगिल ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब वाहा वाही बटोरी थी। शाहरुख़ ख़ान को फिल्म फेयर ने इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया था।