हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे हॉट और सेक्सी फ़िल्में!

  • हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे हॉट और सेक्सी फ़िल्में!

    हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे हॉट और सेक्सी फ़िल्में!

    वर्तमान में बॉलीवुड पहले से ज्यादा हॉट और ग्लैमरस फ़िल्में लोगों के सामने पेश करने लगा है, ताकि लोगों का फ़िल्मों के प्रति रोमांच बना रहे। पहले के समय में हॉट और बोल्ड दृश्यों से भरपूर फिल्मों को स्वीकारा नहीं जाता था , परन्तु आज के समय में अगर फिल्म ग्लैमरस से भरपूर न हो तो लोगों को फिल्म देखने का मजा नहीं आता है। आज हम आपको उन्ही फिल्मों के बारे में बताएगें, जो अपने हॉट और सेक्सी दृश्यों की वजह से बैन कर दी गई थी।

  • 10 . अनफ्रीडम (2015):

    10 . अनफ्रीडम (2015):

    यह फिल्म न्यूयॉर्क और दिल्ली में घटी 2 सच्ची घटनाओं पर आधारित है, इस फिल्म की पहली कहानी में एक आतंकवादी, उदारवादी मुस्लिम विद्वान को चुप कराने के लिए उसका जबरदस्ती अपहरण कर लेता है। वहीं दूसरी कहानी समलैंगिकता के मुद्दे को दर्शाती है, इसमें एक युवती दूसरी युवती से प्यार करती है और उसके साथ घर छोड़कर भाग जाती है। इस फिल्म का निर्देशन राज अमित कुमार ने किया था |

  • 9 . गांडू (2010):

    9 . गांडू (2010):

    यह एक बंगाली फिल्म है, इसमें रैप संगीत दिया गया है। सेक्स दृश्यों और नग्नता के लिए फिल्म काफी चर्चा में रही और अन्त में इसको बैन कर दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन कौशिक ने किया था।

  • 8 . पानी (2005):

    8 . पानी (2005):

    अनुराग कश्यप निर्देशित जॉन अब्राहिम स्टारर की इस फिल्म ने अनेक विवादों को जन्म दिया, इस फिल्म का लोगों द्वारा काफी बहिष्कार भी किया गया और भारतीय सेंसर बोर्ड ने इसको बैन कर दिया।

  • 7 .द पिंक मिरर (2003):

    7 .द पिंक मिरर (2003):

    श्रीधर रंगायन निर्देशित फिल्म 'द पिंक मिरर' सेंसर बोर्ड को इसलिए पसंद नहीं आई क्योंकि इसमें समलैंगिक लोगों के हितों की बात बताई गई है।

  • 6 . परज़ानिया (2005):

    6 . परज़ानिया (2005):

    राहुल ढ़ोलकीआ निर्देशित फिल्म 'परज़ानिया ' में गुजरात की सभ्यता को बिखरता दिखाया गया है, फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था, लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा इस फिल्म को गुजरात में पसंद नहीं किया गया और बैन कर दिया गया।

  • 5 . ब्लैक फ्राइडे (2004):

    5 . ब्लैक फ्राइडे (2004):

    लेखक एस हुसैन ज़ैदी की किताब पर बनी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' अनुराग कश्यप की दूसरी ऐसी फ़िल्म थी, जिसे सेंसर बोर्ड द्वारा फिर से बैन किया गया था। यह फ़िल्म 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट पर तैयार की गई थी, उस समय बम ब्लास्ट का केस कोर्ट में चल रहा था इसीलिए हाई कोर्ट ने इस फ़िल्म की रिलीज़ पर बैन लगा दिया ।

  • 4 . पांच (2003):

    4 . पांच (2003):

    हिंदी सिनेमा में निर्देशक अनुराग कश्यप और सेंसर बोर्ड की दुश्मनी मानों काफी पुरानी है। उनकी फ़िल्म 'पांच' जोशी अभ्यंकर के सीरियल मर्डर (1997) पर आधारित थी। भारतीय सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को इसलिए बैन कर दिया क्योंकि इसमें हिंसा, अश्लील भाषा को दिखाया गया था।

  • 3 . सिन्स (2005):

    3 . सिन्स (2005):

    इस फिल्म की कहानी केरल के एक पादरी पर आधारित थी, जिसे एक औरत से प्यार हो जाता है। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन जाते हैं। फिल्म में ये पादरी, समाज और धर्म की मर्यादाओं के बावजूद अपने प्यार को कायम रखता है। इस फिल्म को भी सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था।

  • 2 . कामसूत्र - ए टेल ऑफ़ लव (1996):

    2 . कामसूत्र - ए टेल ऑफ़ लव (1996):

    मीरा नायर निर्देशित यह फिल्म 'कामसूत्र' पर आधारित कहानी थी। इस फिल्म में काफी अश्लीलता दिखाई गई थी, इसलिए सेंसर बोर्ड को फिल्म पसंद नहीं आई और इसको बैन कर दिया गया।

  • 1 . फायर (1996):

    1 . फायर (1996):

    दीपा मेहता निर्देशित फिल्म 'फायर' में हिंदू फैमिली की दो सिस्टर-इन-लॉ को लेस्बियन बताया गया है। इस फिल्म का शिवसेना समेत कई राजनितिक पार्टियों ने काफी विरोध किया था। बहुत ज्यादा विवाद होने के कारण आखिरकार सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया।

  • Vote for हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे हॉट और सेक्सी फ़िल्में!

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments