बॉलीवुड फिल्मों के सबसे धांसू डायलॉग जो आपको हमेशा याद रहेगें!
-
बॉलीवुड फिल्मों के सबसे धांसू डायलॉग जो आपको हमेशा याद रहेगें!
डायलॉग्स किसी भी फिल्म की सबसे दमदार चीज़ होती हैं जो हमें सबसे ज्यादा पसंद होती हैं। हम अपने तरीके से इन डायलॉग्स को बोल कर खुद को इन फिल्मों और किरदारों से जोड़ कर देखते हैं| तो, आज बात बॉलीवुड फिल्मों के सबसे धांसू डायलॉग की एक नज़र डालेगें, जिन्हें लोग आज तक नही भूल पाए हैं|
-
10. सलमान खान (दबंग):
'हम तुम में इतने छेद करेंगे ... की कंफ्यूज हो जाओगे की सांस कहाँ से ले ... और पादें कहाँ से'|
-
9. अमिताभ बच्चन (कालिया):
'हम जहाँ खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है '|
-
8. अमिताभ बच्चन (शहंशाह):
'रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह '|
-
7. शाहरुख खान (डॉन 2):
'डॉन के दुश्मन की सबसे बड़ी गलती ये है कि वो डॉन का दुश्मन है '|
-
6. राजकुमार (तिरंगा):
'जिसे जिंदगी की प्रवाह होती है, माँ कसम मरने का मजा उसी को आता है | म आँखों से सुरमा नही चुराते, हम आँखें ही चुरा लेते हैं, ताकि सुरमा लगाने की नौबत ही न आए'|
-
5. अक्षय कुमार (राउडी राठौर):
'डोंट एंग्री मी'|
-
4. इरफान खान (साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स):
'हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती हैं'|
-
3. मनोज बाजपेयी (गैंग्स ऑफ वासेपुर):
'उस हरामी को मिटाना है हमें, गोली नही मारेगें साले को, कह के लेगें उसकी' |
-
2. इमरान हाशमी (वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई):
'रास्ते की प्रवाह करुंगा तो मंज़िल बुरा मान जाएगी'|
-
1.नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (किक):
'जिसे जिंदगी की प्रवाह होती है, माँ कसम मरने का मजा उसी को आता है'|