अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में!

  • अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में!

    अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में!

    अक्षय कुमार फिलहाल अपने करियर की बुलंदियों पर हैं | पिछले साल रिलीज़ हुई उनकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके उन्हें बॉक्स ऑफिस के सबसे फायदेमंद सितारों में शुमार कर दिया था | अक्षय ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं और लगातार हिट्स पे हिट देनी के साथ उन्होंने लगातार फ्लॉप पे फ्लॉप भी दी हैं | कई साल बाद उनकी हालिया रिलीज़ लक्ष्मी को बेहद खराब रिव्यु मिले, तो ऐसे में आइये ज़रा इस मौके पर एक नज़र डालें उनकी करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों पर |

  • टशन (2008):

    टशन (2008):

    विजय कृष्ण आचार्य की एक्शन-कॉमेडी टशन की एक्शन के लिए खूब तारीफ हुई थी मगर कॉमेडी के लिए नहीं | सैफ, करीना, अनिल कपूर और अक्षय चारों मिल कर फिल्म को बचा नहीं पाए थे |

  • पटिआला हाउस (2011):

    पटिआला हाउस (2011):

    निखिल अडवाणी की पटिआला हाउस में अक्षय कुमार एक क्रिकेटर के रूप में दिखे थे और उनका ये अवतार दर्शकों को पसंद नहीं आया था |

  • वन्स अपौन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (2013):

    वन्स अपौन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (2013):

    मिलन लुथरिया की वन्स अपौन अ टाइम इन मुंबई ने बॉक्स ऑफिस पर जो जादू किया था वो वन्स अपौन अ टाइम इन मुंबई दोबारा नहीं कर पायी और 85 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई |

  • तीस मार खान (2009):

    तीस मार खान (2009):

    फराह खान की इस फिल्म में सबसे बढ़िया चीज़ कोई थी तो वो थी शीला की जवानी गाने पर कैटरिना कैफ का डांस इसके सिवा फिल्म में कॉमेडी के नाम पर कुछ नहीं था |

  • जोकर (2012):

    जोकर (2012):

    शिरीष कुंदर की साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म जिसमे अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा नज़र आई थी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी |

  • चांदनी चौक टू चाइना (2009):

    चांदनी चौक टू चाइना (2009):

    अक्षय कुमार ने इस फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश की थी और वे अछे भी लगे थे मगर फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था जो की दर्शकों ने किसी चीनी फिल्म में न देखा हो | 80 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म भारत में अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पायी थी |

  • बॉस (2013):

    बॉस (2013):

    अक्षय कुमार की बॉस का बजट था 70 करोड़ रुपये मगर ये फिल्म बोस ऑफिस पर बॉस तो छोडिये नौकर बनने में भी असफल रही और 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई|

  • ब्लू (2009):

    ब्लू (2009):

    एंथोनी डीसूज़ा की ये एक्शन-एडवेंचर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का बजट पर बनी थी मगर अक्षय के साथ संजय दत्त, ज़ायेद खान और लारा दत्ता जैसे कलाकार भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए |

  • एक्शन-रीप्ले (2010):

    एक्शन-रीप्ले (2010):

    ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की जोड़ी लम्बे समय के बाद किसी फिल्म में लीड रोल में नज़र आई थी | विपुल अमृतलाल शाह की ये टाइम ट्रेवल आधारित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप राही थी जिसे किसी ने भी रीप्ले नहीं किया |

  • 8X10 तस्वीर (2009):

    8X10 तस्वीर (2009):

    इस साइंस फिक्शन फिल्म में अक्षय के पास सुपरपॉवर थी मगर ये सुपरपॉवर भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से बचा नहीं पायी|

  • Vote for अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में!

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

ADVERTISEMENT
Hide Comments
Show Comments