बॉलीवुड फ़िल्में जिनके टाइटल मे हैं विदेशी शहरों के नाम!
-
बॉलीवुड फ़िल्में जिनके टाइटल मे हैं विदेशी शहरों के नाम!
बॉलीवुड अपनी फिल्मों के टाइटल में देसी और विदेशी दोनों ही शहरों के नामों का इस्तेमाल समय-समय पर करता रहा है और आज भी करता है | चाहे शम्मी कपूर की एन इवनिंग इन पेरिस हो या फिर अक्षय कुमार - कैटरिना कैफ की नमस्ते लन्दन हो इन फिल्मों ने हमें ये फ़िल्में हमें एंटरटेन करने के साथ-साथ खूबसूरत विदेशी शहरों की सैर भी करवाई है | तो आइये आज एक नज़र डालें उन बॉलीवुड फिल्मों पर जिनके टाइटल मे हैं विदेशी शहरों के नाम|
-
11. लंदन ड्रीम्स (2009):
विपुल अमृतलाल शाह की इस म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म में अजय देवगन और सलमान खान लन्दन के साथ-साथ पेरिस, एम्स्टरडैम और भी कई शहरों में घुमते दिखाई दिए थे|
-
10. क्या दिल्ली क्या लाहौर (2014):
1948 में स्थित इस वॉर फिल्म की शूटिंग सिगाटोका, विटी लेवु, फिजी में की गयी थी | फिल्म में बंटवारे और उसके पीछे की राजनीति की कहानी दर्शाई गयी थी |
-
9. बॉम्बे टू बैंकॉक (2014):
बॉम्बे टू बैंकाक एक कॉमेडी फिल्म थी जिसकी शूटिंग खो चैंग, खाओ याई, बंगकॉक में हुई थी |
-
8. लंदन पेरिस न्यूयॉर्क (2012):
अदिति राव हैदरी और अली ज़फर स्टारर इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क तीनो शहरों में हुई थी |
-
7. इश्क इन पैरिस (2013):
इश्क इन पेरिस पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसकी शूटिंग ऑयफिल टावर के अन्दर की गयी थी |
-
6. 1920 लन्दन (2016):
इस हिट हॉरर फिल्म की शूटिंग लन्दन और राजस्थान में की गयी थी |
-
5. काबुल एक्सप्रेस (2006):
इस फिल्म की शूटिंग अफ़ग़ानिस्तान के शहर काबुल में हुई थी जहाँ जॉन अब्राहम को तालिबान ने जान से मारने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद भी फिल्म की टीम ने शूटिंग पूरी की |
-
4. सिंगापोर (1960):
शम्मी कपूर, शशिकला, हेलेन जैसे कई बड़े सितारों से लदी ये फिल्म उस समय विदेश में शूट होने वाली शुरूआती फिल्मों में से एक थी |
-
3. एन इवनिंग इन पेरिस (1967):
फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित शक्ति सामंत की इस फिल्म में शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर नज़र आए थे |
-
2. लव इन टोक्यो (1966):
जॉय मुख़र्जी और आशा परेश स्टारर इस फिल्म की शूटिंग जापान के कई शहरों जैसे की टोक्यो, उएनो, गिन्ज़ा में हुई थी | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी |
-
1. नमस्ते लन्दन (2007):
अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ की ये रोमांटिक फिल्म प्यार के लिए पंजाब से लन्दन जाने वाले एक शख्स की कहानी थी जो की सुपरहिट रही थी |