बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिक कॉमेडी फ़िल्में!

  • बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिक कॉमेडी फ़िल्में!

    बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिक कॉमेडी फ़िल्में!

    बॉलीवुड ने अपनी मजेदार कॉमेडी फिल्मों से हमें हंसाने का काम बखूबी किया है| इन फिल्मों ने हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ तनाव कम करने का काम भी किया है और आज भी करती हैं| वैसे तो कॉमेडी के नाम पर बॉलीवुड में कई दमदार फ़िल्में हैं लेकिन कुछ ही ऐसी फ़िल्में हैं जिन्हें रिलीज़ हुए चाहे जितने साल हो चुके हैं मगर उन्हें बार-बार देख कर हमारा मन नहीं भरा| तो आज नज़र डालते हैं बॉलीवुड की उन क्लासिक फिल्मों पर जिन्हें आप बार-बार देख सकते हैं|

  • 14. चुपके चुपके (1975)

    14. चुपके चुपके (1975)

    हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित, चुपके चुपके में धर्मेन्द्र ने बेहतरीन भूमिका निभायी थी। फिल्म के हर किरदार को खूबसूरती से लिखा गया था और यदि आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो आप कुछ बहुत ही खास मिस कर रहे हैं।

  • 13. सत्ते पे सत्ता (1982)

    13. सत्ते पे सत्ता (1982)

    इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी जैसे महान कलाकार थे जो एक फार्महाउस में रहने वाले सात भाइयों की कहानी है। फिल्म की मजेदार कॉमेडी, यादगार संगीत और बेहतरीन कहानी इसे एक मस्ट-वॉच बनाती हैं|

  • 12. बावर्ची (1972)

    12. बावर्ची (1972)

    हृषिकेश मुखर्जी की एक और कॉमेडी-ड्रामा जिसमें राजेश खन्ना एक अनोखे नौकर उर्फ़ बावर्ची के रूप में नज़र आए थे। बावर्ची भारतीय सिनेमा की सबसे बढ़िया फैमिली कॉमेडी फिल्मों में से एक है|

  • 11. अंगूर (1982)

    11. अंगूर (1982)

    गुलज़ार की अंगूर शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स' पर आधारित है और यह निश्चित रूप से आपको खूब हंसाएगी|

  • 10. जाने भी दो यारों (1983)

    10. जाने भी दो यारों (1983)

    यह फिल्म अपने समय की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है जिसके लिए निर्देशक कुंदन शाह को सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी अवार्ड दिया था। यह क्लासिक फिल्म बॉलीवुड की सबसे बहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है|

  • 9. गोलमाल (1979)

    9. गोलमाल (1979)

    हृषिकेश मुखर्जी की गोलमाल 1979 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। फिल्म में उताल दत्त और अमोल पालेकर की एक्टिंग ने इसे एक एवरग्रीन क्लासिक कॉमेडी बना दिया|

  • 8. कथा (1983)

    8. कथा (1983)

    नसीरुद्दीन शाह, फारुख शेख और दीप्ति नवल ने पवन साई परांजपे की इस कॉमेडी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म मुंबई के एक चॉल में रहने वाले लोगों के दैनिक जीवन के बारे में है।

  • 7. पति, पत्नी और वो (1978)

    7. पति, पत्नी और वो (1978)

    बी आर चोपड़ा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को कलाकारों की प्रदर्शन और पटकथा के लिए काफी सराहा गया।

  • 6. चलती का नाम गाड़ी (1958)

    6. चलती का नाम गाड़ी (1958)

    चलती का नाम गाड़ी में प्रतिष्ठित कलाकार किशोर कुमार, मधुबाला, अशोक कुमार, स्नूप कुमार नज़र आए थे | फिल्म तीन भाइयों की कहानी है जो हर कीमत पर महिलाओं से बचने की कोशिश करते रहते हैं। ये फिल्म अब तक की सबसे क्लासिक हिंदी कॉमेडी फिल्मों में से एक है।

  •  5. खट्टा मीठा (2010)

    5. खट्टा मीठा (2010)

    अक्षय कुमार की 'खट्टा-मीठा' एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी, जिसे प्रियदर्शन ने लिखा और निर्देशित किया था| फिल्म को शुरू में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन समय के साथ इसे एक क्लासिक कॉमेडी का दर्जा मिल गया|

  • 4. खूबसूरत (1999)

    4. खूबसूरत (1999)

    संजय छेल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर नज़र आए थे। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर एक बढ़िया हित साबित हुई थी|

  • 3. बातों-बातों में (1979)

    3. बातों-बातों में (1979)

    अमोल पालेकर और टीना मुनीम स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बातों-बातों में बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी हिट साबित हुई थी। बसु चटर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी है जिसे कभी भी देखा जा सकता है।

  • 2. चश्मे बद्दूर (1981)

    2. चश्मे बद्दूर (1981)

    चश्मे बद्दूर एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें फारुख शेख और अन्य लोगों द्वारा मज़ेदार अभिनय किया गया था। फिल्म तीन लड़कों की कहानी है जिन्हें एक ही लड़की से प्यार हो जाता है और वे उसका दिल जीतने में लग जाते हैं| 80 के दशक के शुरुआती दिनों में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक परफेक्ट कॉलेज कॉमेडी थी।

  • 1. पड़ोसन (1968)

    1. पड़ोसन (1968)

    यह हल्की-फुल्की क्लासिक कॉमेडी फिल्म हिंदी फिल्म उद्योग की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। इसकी कहानी भोला (सुनील दत्त) और उसकी प्रेमिका बिंदु (सायरा बानो) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म शानदार परफॉरमेंसेस और संगीत से भरी है, विशेष रूप से किशोर कुमार का मशहूर गाना 'मेरी प्यार बिंदू'।

  • Vote for बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिक कॉमेडी फ़िल्में!

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

ADVERTISEMENT
Hide Comments
Show Comments