ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से प्रसिद्धि पाने वाले बॉलीवुड कलाकार

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से प्रसिद्धि पाने वाले बॉलीवुड कलाकार

    ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से प्रसिद्धि पाने वाले बॉलीवुड कलाकार

    कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में लोगों को बहुत तकलीफ हुई मगर सब कुछ बुरा ही नहीं हुआ बल्कि कुछ चीज़ें अच्छी भी हुई हैं| ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने हमारे लॉकडाउन को मज़ेदार बनाने में बहुत मदद की और इसका सबसे बड़ा श्री जाता है इन वेब सीरीज और फिल्मों को मनोरंजक बनाने वाले कलाकारों को| लॉकडाउन के कारण कई ऐसे कलाकारों की प्रतिभा लोगों के सामने आई और असली टैलेंट को पहचान मिली| तो आइये आज डालते हैं उन कलाकारों पर नज़र जो ओटीटी फिल्मों व सीरीज के कारण हुए मशहूर|

  • ईशा तलवार:

    ईशा तलवार:

    मिर्ज़ापुर के हर किरदार को वास्तव में प्रसिद्धि मिली और सभी ने दर्शकों का दिल जीता। उनमें से एक है सीज़न 2माधुरी यादव की भूमिका निभाने वाली ईशा तलवार।

  • जितेंद्र कुमार:

    जितेंद्र कुमार:

    'पंचायत' में अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका में जितेंद्र कुमार ने फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने पहले भी कई वेब-सीरीज़ में काम किया है, लेकिन पंचायत से उनका फैन बेस और बढ़ गया|

  • प्रतीक गाँधी:

    प्रतीक गाँधी:

    बेहद टैलेंटेडअभिनेता गुजराती फिल्मों के कलाकार हैं मगर सोनी लिव पर रिलीज़ हुई हंसल मेहता की वेब सीरीज़ स्कैम 1992 में हर्षद मेहता के किरदार के में प्रतीक ने सभी का दिल जीत लिया|

  • श्वेता त्रिपाठी:

    श्वेता त्रिपाठी:

    वह मिर्ज़ापुर के उन पात्रों में से एक हैं जिन्होंने प्रशंसनीय अभिनय किया है और उससे अपने फैन्स के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है।

  • बरुन सोबती:

    बरुन सोबती:

    सोनी टीवी की बात हमरी पक्की है और इस प्यार को क्या नाम दूं फेम बरुन सोबती को सोनी लिव की सीरीज़ 'असुर' में अपने प्रदर्शन से काफी प्रसिद्धि मिली।

  • विक्रांत मैसी:

    विक्रांत मैसी:

    मिर्ज़ापुर सीज़न 1 के बाद, एक महामारी के इस दौर में मेसी ने कार्गो, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, जैसे प्रोजेक्ट्समें में मुख्य भूमिकाएँ निभाई और खूब सराहना बटोरी|

  • दिव्येंदु शर्मा:

    दिव्येंदु शर्मा:

    दिव्येंदु इस समय लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। मिर्ज़ापुर के दोनों सीज़न में मुन्ना भैय्या के किरदार के लिए दिव्येंदु को बहुत तारीफ मिली|

  • अभिषेक बैनर्जी:

    अभिषेक बैनर्जी:

    इसमें कोई शक नहीं किफिल्म स्त्री में जना के रूप में उनकी भूमिका बढ़िया थी लेकिन, लेकिन पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी के उनके किरदार ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया।

  • अमित साध:

    अमित साध:

    अमित साध को अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ 'ब्रीद' और 'ब्रीद: ईंटो द शैडोज़' में अपने अभिनय के लिए खूब सराहा गया और उनकी फैन फौलिंग भी काफी बढ़ गयी|

  • जयदीप अहलावत:

    जयदीप अहलावत:

    राज़ी और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय से फैन्स की नज़रों में आने में कामयाब रहे जयदीप को अमेज़न प्राइम की सीरीज़ पाताल लोक के बाद पहचान मिली| उनके किरदार हाथीराम चौधरी को खूब पसंद किया गया|

  • रसिका दुग्गल:

    रसिका दुग्गल:

    रसिका दुगल को मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी की भूमिका के लिए तारीफ मिली और उनकी पॉपुलैरिटी नए मकाम पर पहुँच गई|

  • पंकज त्रिपाठी:

    पंकज त्रिपाठी:

    पंकज त्रिपाठी के हम पहले भी फैन थे मगर अमेज़न प्राइम के शो मिर्जापुर से उन्हें असली पहचान मिली और कालीन भैय्या का किरदार भी क्लासिक बन गया|

  • Vote for ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से प्रसिद्धि पाने वाले बॉलीवुड कलाकार

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

ADVERTISEMENT
Hide Comments
Show Comments