फ़िल्में जिन्हें देखने का है सबसे ज़्यादा इंतज़ार!
-
फ़िल्में जिन्हें देखने का है सबसे ज़्यादा इंतज़ार!
हर साल सैंकड़ों फ़िल्में भारत में रिलीज़ होती हैं मगर इस साल कोरोना माहामारी के कारण ऐसा हो नहीं पाया| कई ऐसी फ़िल्में थी जिन्हें देखने के लिए इस साल फैन्स बहुत ही उत्सुक थे लेकिन करना के कारण देख नहीं पाए| अब ऐसे में दर्शकों के इंतज़ार के साथ-साथ सिनेमाघर बंद होने के कारण फिल्मों की लिस्ट भी काफी लम्बी हो गयी है जिन्हें देखने का हम कबस इंतज़ार कर रहे हैं| तो आइये ज़रा एक नज़र डालें इन बहुप्रतीक्षित फिल्मों पर\ यहां हम ऐसे ही 10 फ्लिक्स पेश कर रहे हैं जिन्हें हम देखने के लिए मर रहे हैं।
-
सत्यमेव जयते 2:
मिलाप जावेरी की यह फिल्म सत्यमेव जयते के सीक्वल है जिसमें जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार पहली बार साथ दिखेंगे|
-
गंगूबाई काठियावाड़ी:
संजय लीला भंसाली की यह फिल्म बायोग्राफिकल-थ्रिलर है जिसमें अलिया भट्ट मुंबई की मशहूर गंगुबाई कोठेवाली के रूप में दिखेंगी|
-
भूल भुलैया 2:
अनीस बज़्मी की ये फिल्म भूल भोलैय्या का सीक्वल है जिसमें कार्तिक आर्यन, किआरा आडवाणी, व तब्बू, मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
-
मैदान:
अजय देवगन और प्रियमणी स्टारर मैदान में अजय भारतीय फोत्बाल टीम के स्वर्णिम दौर में टीम के कोच रहे सैयद अंदुल रहीम के किरदार में दिखेंगे|
-
भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया:
संजय दत्त, अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर जैसे सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ, अभिषेक दुधैया की ये फिल्मफिल्म पहले से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
-
आरआरआर:
एस एस राजामौली की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर और अलिया भट्ट के साथ अजय देवगन भी केमियो रोल में दिखेंगे| ये भारत की सबसे महँगी फिल्मों में से एक है|
-
राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई:
प्रभुदेवा की इस फिल्म में सलमान खान एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे और उनके साथ दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी| फैन्स भाईजान को देखने के लिए पिछले 1 साल से बेकरार हैं|
-
लाल सिंह चड्ढा:
मिस्टर परफेक्शनिस्टआमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर ये फिल्म 2021 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है|
-
ब्रह्मास्त्र:
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, और आलिया भट्ट जैसे कुछ महान कलाकार है| फिल्म निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखती है।
-
83:
यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित जीत पर आधारित है जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
-
केजीएफ़ 2:
केजीएफ़ के सीक्वल में यश के साथ संजय दत्त भी एक दमदार विलं की भूमिका में दिखेंगे जिसके लिए फैन्स उत्सुक हैं|
-
सूर्यवंशी:
रोहित शेट्टी के कूप यूनिवर्स की इस फिल्म में में अक्षय कुमार व् कटरीना कैफ के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन की जबरदस्त कैमियो भी होगे।