बी टाउन अभिनेत्रियों के आकर्षक और हॉट जिम लुक्स

  • बी टाउन अभिनेत्रियों के आकर्षक और हॉट जिम लुक्स

    बी टाउन अभिनेत्रियों के आकर्षक और हॉट जिम लुक्स

    आज के व्यस्त दौर में हर व्यक्ति खासतौर पर लड़कियां अपने आकर्षक फिगर और फिट बॉडी को लेकर काफी सचेत रहती हैं| वह घंटों तक जिम में पसीना बहाती हैं, सुबह-सुबह मॉर्निग वॉक या फिर रनिंग करने जाती हैं, तब जाकर उन्हें अच्छा फिगर प्राप्त होता है| सोशल मीडिया पर आए दिन इन अभिनेत्रियों की जिम के बाहर की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, वैसे तो ये अभिनेत्रियां सभी कपड़ों में खूबसूरत दिखती हैं लेकिन जिम के कपड़ों में वह बेहद हॉट और आकर्षक नज़र आती हैं| जिम ऑउटफिट में ये बी टाउन हसीनाएं कैसी लगती हैं, आइए आज डालें एक नज़र|

  • दिशा पाटनी

    दिशा पाटनी

    दिशा पाटनी बी टाउन की सबसे सेक्सी और फिट अभिनेत्री हैं, इनको अक्सर जिम के बाहर देखा जाता है। दिशा पाटनी का जिम ऑउटफिट लुक अक्सर सुर्ख़ियों में बना रहता है|

  • तारा सुतारिया

    तारा सुतारिया

    तारा सुतारिया का ऑन-हाउट कॉउचर, ऑन-स्क्रीन, रेड कार्पेट लुक, प्रमोशनल एक्टिविटीज और आउटिंग लुक फैन्स को काफी पसंद आता है, लेकिन उनका जिम ऑउटफिट लुक आपके दिलों को चुरा सकता है।

  • जैकलीन फर्नांडिज़

    जैकलीन फर्नांडिज़

    जैकलीन का ड्रेसिंग सेंस लोगों के बीच काफी मशहूर है, उनको अच्छे से पता है कि जिम ऑउटफिट ऐसा होना चाहिये जो आपकी बॉडी को भी सूट करे और साथ में पूरे शरीर का प्रदर्शन करे|

  • सनी लियोनी

    सनी लियोनी

    अपने वर्कआउट वियर में यह एक्ट्रेस लोगों के दिलों पर राज करती हैं, यह अपने जिम ऑउटफिट के द्वारा खूबसूरत शरीर का प्रदर्शन करती नज़र आती हैं।

  • उर्वशी रौटेला

    उर्वशी रौटेला

    इन्होने अलग-अलग हॉट योगा पैंट का प्रदर्शन करके एक अलग फिटनेस ट्रेंड शुरू कर दिया है, यह अभिनेत्री अपने हर वर्कआउट सेशन में आकर्षक नज़र आती है।

  • श्रद्धा कपूर

    श्रद्धा कपूर

    श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे क्यूट और ग्लैमरस अभिनेत्रियों मे से एक है, अभिनय के साथ उनका स्टाइल भी फैंस को दीवाना बना देना वाला होता है अपने जिम आउटफिट को लेकर श्रद्धा अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

  • सारा अली खान

    सारा अली खान

    सारा अली खान ने कुछ समय पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू किया है लेकिन वह अपने स्टाइलिश लुक से लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो गई है| शरीर को फिट रखने के लिये सारा घंटो जिम में पसीना बहाती नज़र आती हैं, उनकी कई तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं।

  • जाह्नवी कपूर

    जाह्नवी कपूर

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस से कोई भी समझौता नहीं करती हैं, फिर चाहें रेड कारपेट हो या फिर उनका जिम लुक हो वह हमेशा आकर्षक नज़र आई हैं। जाह्नवी सेक्सी फिगर को बनाए रखने के लिए अक्सर जिम में नज़र आती हैं, सोशल मीडिया पर उनका जिम लुक काफी वायरल रहता है।

  • कटरीना कैफ

    कटरीना कैफ

    हमें कसरत करने के मूड में लाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैसा कोई नही है और कैटरीना के पास अपने वर्कआउट सेशन को स्टाइलिश तरीके से दिखाने की क्षमता है।

  • नोरा फतेही

    नोरा फतेही

    छोटा पटाखा, नोरा की तस्वीर हमेशा अपने स्टाइलिश जिम ऑउटफिट लुक में वायरल होती रहती हैं, इस अभिनेत्री का हॉट फिगर हर बार लोगों का ध्यान आकर्षित करता है|

  • Vote for बी टाउन अभिनेत्रियों के आकर्षक और हॉट जिम लुक्स

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments