ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 2020 की सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्में!

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 2020 की सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्में!

    ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 2020 की सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्में!

    कोरोनावायरस महामारी और बंद सिनेमाघरों के कारण इस समय बॉलीवुड फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही हैं। कोविड-19 महामारी ने उन लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई जो डिजिटल प्लेटफार्म पर फिल्म देखना पसंद करते हैं। पिछले छह महीनों में चालीस से अधिक फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो चुकी हैं जिन्होंने ओटीटी की दुनिया में कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं| तो आज पेश है 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फ़िल्में|

  • 10. पोंमगल वन्धाल

    10. पोंमगल वन्धाल

    ज्योतिका स्टारर तमिल ड्रामा फिल्म, जो एक वकील की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है| हिंदी भाषी दर्शकों ने भी इसकी अच्छी सराहना की थी, जबकि यह केवल अमेज़न प्राइम पर तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म 2020 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों में दसवें स्थान पर रही।

  • 9. वी

    9. वी

    यह तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म साउथ स्टार नानी की पहली फिल्म डिजिटल है। नानी के अलावा, इसमें सुधीर बाबू, निवेथा थॉमस और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाएँ में नज़र आए हैं। यह फ़िल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई थी और ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई।

  • 8. मूकुथी अम्मन

    8. मूकुथी अम्मन

    आरजे बालाजी की तमिल फंतासी-कॉमेडी फिल्म, 'मूकुथी अम्मन' में नयनतारा और बालाजी ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई है। फिल्म एक न्यूज एंकर के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है, जो नयनतारा के साथ मिलकर एक नकली धर्मगुरु को बेनकाब करती है। डिज़नी + हॉटस्टार की यह फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में आठवें स्थान पर रही।

  • 7. गुलाबो-सिताबो

    7. गुलाबो-सिताबो

    शूजीत सिरकार की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म गुलाबो सिताबो अमेज़ॅन प्राइम पर रिलीज़ की गई थी और यह उन फिल्मों में से एक थी| फिल्म में लोगों ने पहली बार आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन को एक साथ देखा था|

  • 6. खुदा हाफिज़

    6. खुदा हाफिज़

    फारुख कबीर की विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय, अन्नू कपूर, आहना कुमरा स्टारर इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छठी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।

  • 5. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

    5. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

    शरण शर्मा की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे और यह ओटीटी पर पांचवीं सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।

  • 4.लक्ष्मी

    4.लक्ष्मी

    इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक होने के नाते, रिलीज़ के कुछ घंटों के भीतर, राघव लॉरेंस की होरर-कॉमेडी फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। फिल्म में अक्षय कुमार, किआरा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे, यह तमिल फिल्म 'कंचना' का रीमेक थी।

  • 3.लूडो

    3.लूडो

    अनुराग बासु की डार्क-कॉमेडी फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, पर्ल माने, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, रोहित सुरेश सराफ़, सौरभ शर्मा और इनायत वैट नज़र आए थे। ये फिल्म ओटीटी पर तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।

  • 2.सूरारई पोटरु

    2.सूरारई पोटरु

    सुधा कोंगारा की सूर्या स्टारर अमेज़न प्राइम फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई। फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में स्क्रीनिंग के लिए भी चुना गया है।

  • 1.दिल बेचारा

    1.दिल बेचारा

    मुकेश छाबड़ा की इस रोमांटिक फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी दिखे थे। यह सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म थी, 14 जून, 2020 को, उन्होंने अपने बांद्रा के फ्लैट में आत्महत्या कर ली। इस फिल्म के निर्माताओं ने लंबे समय बाद इसको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अगस्त महीने में मुफ्त रिलीज़ कर दिया और यह ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।

  • Vote for ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 2020 की सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्में!

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments