2020 के टॉप 10 इंस्पायरिंग फीमेल करेक्टर!

  • 2020 के टॉप 10 इंस्पायरिंग फीमेल करेक्टर!

    2020 के टॉप 10 इंस्पायरिंग फीमेल करेक्टर!

    फ़िल्मी दुनिया में कई महिला करेक्टर ने 2020 में नई चुनौतियों के साथ संघर्ष किया और इस साल नई ऊंचाइयों को छू लिया। उन अभिनेत्रियों के इंस्पायरिंग करेक्टर ने लोगों को ताकत दी है| पुराने समय में महिला किरदारों को फिल्म में केवल अभिनेता के लिए रखा जाता था लेकिन हाल के वर्षों में फिल्मों और वेब शो के माध्यम से महिलाओं ने अपने शानदार करेक्टर के द्वारा लोगों की धारणाएँ ही बदल दी हैं। इसलिए आज यहाँ आपके सामने पेश है 2020 की टॉप 10 इंस्पायरिंग फीमेल करेक्टर की सूची...

  • अनुप्रिया गोयनका, निखत हुसैन के रूप में (क्रिमिनल जस्टिस S2)

    अनुप्रिया गोयनका, निखत हुसैन के रूप में (क्रिमिनल जस्टिस S2)

    अनुप्रिया गोयनका ने निखत हुसैन की यह भूमिका क्रिमिनल जस्टिस S2 में निभाई है जो उन महिलाओं का प्रतीक बन गई है जिन्होंने अपने संघर्षों से सीखना और विकास करना चुना था। निखत का किरदार इसमें सच्चा, नाजुक और उत्तेजित है जो हमेशा सही के लिए लड़ने के लिए तैयार रहता है!

  • सुष्मिता सेन, आर्या सरीन के रूप में (आर्या)

    सुष्मिता सेन, आर्या सरीन के रूप में (आर्या)

    सुष्मिता सेन ने इस वेब सीरिज़ में आर्या का किरदार निभाया था, इसमें उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया| आर्या एक ऐसी माँ, एक शोकग्रस्त पत्नी, एक बहन और बेटी की कहानी है जिसके साथ विश्वासघात किया गया था|

  • रसिका दुगल, बीना त्रिपाठी के रूप में (मिर्जापुर)

    रसिका दुगल, बीना त्रिपाठी के रूप में (मिर्जापुर)

    बीना त्रिपाठी का किरदार मिर्जापुर में रसिका दुगल द्वारा निभाया गया है, जो एक समझदार खिलाड़ी है| चाहे परिवार के सदस्यों को अपने लाभ के लिए समझाना हो या अपने लाभ के लिए सच्चाई को बदलना हो, वह हर रूप में आकर्षक नज़र आई हैं।

  • तृप्ति डिमरी, बुलबुल के रूप में (बुलबुल)

    तृप्ति डिमरी, बुलबुल के रूप में (बुलबुल)

    बुलबुल वेब सीरिज़ में (तृप्ति डिमरी) ने बुलबुल की कहानी को भरोसेमंद बना दिया था, उन्होंने जिस तरह से अपनी पीड़ा को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है, ये वाकई में सराहनीय था| बुलबुल में माँ-बाप के द्वारा महिलाओं को पीड़ित करने वाली गंभीर सच्चाई को दिखाया गया है|

  • कोंकणा सेन और भूमि पेडनेकर डॉली और किटी के रूप में (डॉली किट्टी और वो चमके सितारे)

    कोंकणा सेन और भूमि पेडनेकर डॉली और किटी के रूप में (डॉली किट्टी और वो चमके सितारे)

    इस फिल्म में दो चचेरी बहन डॉली और किटी की भूमिका कोंकणा सेन और भूमि पेडनेकर द्वारा निभाई गई है| उनके व्यक्तिगत सफर को देखकर लगता है कि क्यों कुछ महिलाएं स्वतंत्रता की तलाश करना चाहती हैं!

  • नीना गुप्ता, मंजू देवी के रूप में (पंचायत)

    नीना गुप्ता, मंजू देवी के रूप में (पंचायत)

    सम्मान जो कभी-कभी मुश्किल से मिलता है, मंजू देवी (नीना गुप्ता द्वारा निभाई गई भूमिका) ने महिलाओं की स्थिति को सही ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत किया है|

  • तान्या मानिकतला, लता के रूप में (एक सूटेबल बॉय)

    तान्या मानिकतला, लता के रूप में (एक सूटेबल बॉय)

    तान्या मानिकतला ने लता के रूप में अपनी भूमिका के द्वारा 2020 में लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया। लता आसानी से आज की दुनिया में फिट हो जाती है, इस फिल्म में वह उसकी शादी के लिए पसंद किए गए तीन लडकों के बीच सघर्ष करती नज़र आती है|

  • तापसी पन्नू, अमृता सभरवाल के रूप में (थप्पड़)

    तापसी पन्नू, अमृता सभरवाल के रूप में (थप्पड़)

    फिल्म 'थप्पड़' में अमृता के रूप में तापसी पन्नू के किरदार ने दिखाया कि कैसे महिलाएं अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए कुछ भी कर सकती हैं फिर चाहे अपने पति को ही क्यों न छोड़ना हो|

  • दिव्या दत्ता, सादिया कुरैशी के रूप में (स्पेशल ऑप्स)

    दिव्या दत्ता, सादिया कुरैशी के रूप में (स्पेशल ऑप्स)

    एक भारतीय एक्शन जासूसी थ्रिलर वेब सीरिज़ 'स्पेशल ऑप्स' में सादिया कुरैशी के रूप में दिव्या दत्ता ने अपनी सशक्त भूमिका से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने फ्लाईएक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2020 में सहायक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है।

  • दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अग्रवाल के रूप में (छपाक)

    दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अग्रवाल के रूप में (छपाक)

    फिल्म 'छपाक' लक्ष्मी अग्रवाल की जीवन कहानी पर आधारित है, और दीपिका पादुकोण ने उनकी भूमिका निभाई है। वह एक भारतीय एसिड अटैक सर्वाइवर है, जो एसिड अटैक पीड़ितों के अधिकारों के लिए काम करती है, उनके किरदार ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है।

  • Vote for 2020 के टॉप 10 इंस्पायरिंग फीमेल करेक्टर!

ADVERTISEMENT

Popular Slideshows

Hide Comments
Show Comments