sms

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांगलो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको!
ईद मुबारक!

sms

भाई लोग आजकल "बकरा" लेकर मुहल्ले में ऐसे टहल रहे हैं जैसे "फार्चुनर" खरीद कर लाएँ हैं।

sms

आज खुदा की हो हम पर मेहरबानी,
करदे माफ़ वो हमारी सारी नाफरमानी;
ईद के दिन आज आओ मिल कर करें ये वादा,
खुदा की बताई राहों पे चलेंगे हम सदा।
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक!

sms

दूर रहे या रहे हम पास,
अपनी दुआओं में आपको हमेशा रखेंगे साथ;
करेंगे दुआ खुदा से सदा ही वो आपके सिर पर रखे वो अपना हाथ।
ईद मुबारक!

sms

मुबारक मौका अल्लाह ने अताह फ़रमाया;
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया;
अदा करना अपना फ़र्ज़ तुम खुदा के लिए;
ख़ुशी से भरा हो ईद का मौका आपके लिए।
ईद मुबारक!

sms

अल्लाह आपको ईद के मुक़द्दस मौके पर तमाम खुशियाँ अताह फरमाये और आपकी इबादत कबूल हो।
ईद मुबारक!

sms

कहने को तुम्हें ईद मुबारक मैं आया हूँ;
तेरी ज़िंदगी से सारे गम चुराने आया हूँ;
आज के दिन जो मांगोगे खुशियाँ तुम;
वो रहे सदा तेरी ज़िंदगी में ये दुआ मांगने आया हूँ।
ईद मुबारक!

sms

हो हर दिन तेरा ईद जैसा;
तू हो दुखी ना आये कोई दिन ऐसा;
जो भी हो उम्मीद तेरी हो जाये वो पूरी;
आज ईद के दिन हमारी भी है यही दुआ;
रह ना जाये तेरी कभी कोई आरज़ू अधूरी।
ईद मुबारक!

sms

इतने दिन जो तूने खुदा की इबादत की है;
खुदा ने भी आज तुझपे जमकर रहमतें की हैं;
देने के लिए तुझे खुशियाँ इस जहान की;
ईद की आज ये मुबारक घडी आयी है।
ईद मुबारक!

sms

आज के दिन क्या घटा छायी है;
चारों ओर खुशियों की फ़िज़ा छायी है;
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को;
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है।
ईद मुबारक़!