प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
भाई दूज का है त्योहार;
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार;
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर;
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
हैप्पी भाई-दूज!
बहन चाहे भाई का प्यार;
नहीं चाहे महंगे उपहार;
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक;
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज!
भाई-दूज को सब ही भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी भाई-दूज!
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज (Loose);
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
हैप्पी भाई-दूज!
लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार;
सूरज की किरणें खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार;
बधाई हो आपको भाई दूज का त्योहार।