वैक्सीन लगवाने के नियम

  •  

    कोरोना वैक्सीन लगवाने गया तो वहाँ ये बोर्ड लगा हुआ था!

    महत्वपूर्ण सूचना:
    1. वैक्सीन लेते समय फोटो खींचने के लिए कैमरा, मोबाइल या अन्य उपकरण के साथ अपना साथी या रिश्तेदार साथ में लायें!
    2. आधी बांह वाली कमीज या टीशर्ट पहन के आयें जिससे कि कमीज आधा नहीं खोलनी पड़ेगी और फोटो में आप काफी शानदार दिखेंगे!
    3. वैक्सीन लगते ही जितना जल्दी संभव हो तुरंत वो फोटो Facebook, WhatsApp या अन्य जगह पर अपलोड कर दें! वर्ना यह वैक्सीन ज्यादा कारगर नहीं रहेगी!
    4. वैक्सीन वाले फोटो के साथ कम से कम अगले 24 घंटे तक कोई अन्य फालतू की पोस्ट न करें जिससे कि आपकी वैक्सीन वाली फोटो पर से ध्यान न बंटे!
  • दोस्ती की परिभाषा! लोगों के बहकावे में आकर कछुए और खरगोश में फिर से पाँच मील की दौड़ लग गई!
    तीन मील की दूरी पर जा कर खरगोश ने देखा कि...
  • सुखी जीवन के 10 सूत्र: 1) जानवरों से प्यार करो, वो स्वादिष्ट भी होते हैं।
    2) पानी बचाओ दारू पियो।
    3) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं...
  • दर्दनाक कहानी! एक महफिल में एक बुजुर्ग खड़े होकर अपना अनुभव बता रहे थे। मैने स्वयं को अपनी जिंदगी में तीन प्रकार के लोगों से ज्यादा बदनसीब नहीं देखा।...
  • बेटे के पेट में ब्लेड! रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे ही डॉक्टर फोन उठता है दूसरी...
  • नींद ना आने का इलाज़! एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास आता है और डॉक्टर से कहता है डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे कुत्ते है जो रात दिन भौंकते रहते है...