कोरोना वैक्सीन लगवाने गया तो वहाँ ये बोर्ड लगा हुआ था! महत्वपूर्ण सूचना: 1. वैक्सीन लेते समय फोटो खींचने के लिए कैमरा, मोबाइल या अन्य उपकरण के साथ अपना साथी या रिश्तेदार साथ में लायें! 2. आधी बांह वाली कमीज या टीशर्ट पहन के आयें जिससे कि कमीज आधा नहीं खोलनी पड़ेगी और फोटो में आप काफी शानदार दिखेंगे! 3. वैक्सीन लगते ही जितना जल्दी संभव हो तुरंत वो फोटो Facebook, WhatsApp या अन्य जगह पर अपलोड कर दें! वर्ना यह वैक्सीन ज्यादा कारगर नहीं रहेगी! 4. वैक्सीन वाले फोटो के साथ कम से कम अगले 24 घंटे तक कोई अन्य फालतू की पोस्ट न करें जिससे कि आपकी वैक्सीन वाली फोटो पर से ध्यान न बंटे! |