•  

    एक जाट ने गली में भैंस बांधने के लिये खूटा गाड़ रखा था।

    गाँव के दूसरे चौधरियों ने खूटा उखाड़ने का अनुरोध किया, किन्तु जाट ने बात नहीं मानी।

    अन्त में पंचायत बुलायी गयी।

    पंचों ने जाट से कहा - तूने खूटा गलत जगह गाड़ रखा है।
    जाट- मानता हूँ भाई!

    पंच - खूटा यहाँ नहीं गाड़ना चाहिए था।
    जाट- मानता हूँ भाई।

    पंच - खुटे से टकरा कर बच्चों को चोट लग सकती है।
    जाट- मानता हूं भाई।

    पंच - भैंस गली में गोबर करती है, गंदगी फैलती है।
    जाट- सब कुछ मानता हूं भाई।

    पंच - भैंस बच्चों को सींग, पूँछ भी मार देती है।
    जाट- ये भी मानता हूं भाई !

    आखिरी में जाट बोला - देखो भाइयों, मैंने तुम्हारी सभी बातें मानी। अब आप सब मेरी भी एक बात मान लो।

    पंच - बताओ थम भी अपनी बात!!!
    जाट - खूटा यहीं गड़ेगा।
  • तारीफ भी पड़ गयी महंगी! एक आदमी की शादी को 20 साल हो गए थे लेकिन उसने आज तक अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ नहीं की।
    एक दिन जब वो दफ्तर से घर वापस आ रहा था तो...
  • 10 लाख रूपए! एक बैंक बिल्कुल जेल के सामने था एक दिन बैंक के सेफ का लॉक नही खुल रहा था बैंक वालों ने हर तरह कोशिश की मैकनिक बुलाये पर फिर भी...
  • प्सिहले जन्म का नाता! एक बच्चा अपने पापा के साथ बाईक पर जा रहा था। चाकलेट की दुकान पर पापा ने बाईक रोकी और बेटे के लिये चाकलेट लाने गये। उसे वहीं खड़े रहने को कहा...
  • वैक्सीन लगवाने के नियम कोरोना वैक्सीन लगवाने गया तो वहाँ ये बोर्ड लगा हुआ था!

    महत्वपूर्ण सूचना:
    1. वैक्सीन लेते समय फोटो खींचने के लिए कैमरा, मोबाइल या अन्य उपकरण के साथ अपना साथी या रिश्तेदार साथ में लायें...
  • कोरोना से मुलाकात! आज रात 11 बजे कोरोना से,मेरी मुलाकात हो गई !
    चलते-चलते 6 फीट दूर से, बात हो गयी !
    मैंने कहा:- कोरोना ! बड़ा ऊधम. मचाए हो !...