अनमोल वचन Hindi SMS

  • कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया और कौन कितना बचायेगा!<br/>
इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया सबको खाली हाथ भेज दिया! <br/>
खाली हाथ ही बुलायेगा!Upload to Facebook
    कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया और कौन कितना बचायेगा!
    इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया सबको खाली हाथ भेज दिया!
    खाली हाथ ही बुलायेगा!
  • कल शीशा था सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया तो सब बच-बच कर जाते हैं!<br/>
ये वक़्त है साहब, कभी किसी का एक जैसा नहीं रहता!Upload to Facebook
    कल शीशा था सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया तो सब बच-बच कर जाते हैं!
    ये वक़्त है साहब, कभी किसी का एक जैसा नहीं रहता!
  • दिमाग से दुनिया जीती जा सकती है पर दिल तो दिल से ही जीता जा सकता है!Upload to Facebook
    दिमाग से दुनिया जीती जा सकती है पर दिल तो दिल से ही जीता जा सकता है!
  • अपनी आलोचना को धैर्य से सुनें, यह हमारी ज़िन्दगी का मैल हटाने में, साबुन का काम करती है !Upload to Facebook
    अपनी आलोचना को धैर्य से सुनें, यह हमारी ज़िन्दगी का मैल हटाने में, साबुन का काम करती है !
  • अपने अहम् को थोड़ा-सा झुका के चलिये;<br/>
सब अपने लगेंगे ज़रा-सा मुस्कुरा के चलिये।Upload to Facebook
    अपने अहम् को थोड़ा-सा झुका के चलिये;
    सब अपने लगेंगे ज़रा-सा मुस्कुरा के चलिये।
  • गलत हो कर खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं, <br/>
जितना सही हो कर खुद को सही साबित करना!Upload to Facebook
    गलत हो कर खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं,
    जितना सही हो कर खुद को सही साबित करना!
  • सुन लेने से कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,<br/>
सुना देने से हम फिर से वहीं उलझ जाते हैं!Upload to Facebook
    सुन लेने से कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,
    सुना देने से हम फिर से वहीं उलझ जाते हैं!
  • जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक ख़ुद बन जाओगे!<br/>
तब आपको कोई भी नहीं रुला सकता!Upload to Facebook
    जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक ख़ुद बन जाओगे!
    तब आपको कोई भी नहीं रुला सकता!
  • बड़ा होने के लिए हमेशा मर्यादा में  रहना पड़ता है!<br/>
क्योंकि हर बड़ी कंपनी के नाम में भी आखिरी में 'लिमिटेड' लिखा होता है!Upload to Facebook
    बड़ा होने के लिए हमेशा मर्यादा में रहना पड़ता है!
    क्योंकि हर बड़ी कंपनी के नाम में भी आखिरी में 'लिमिटेड' लिखा होता है!
  • समझ से ज्ञान से ज़्यादा गहरी होती है!<br/>
बहुत से लोग आपको जानते हैं लेकिन कुछ ही आपको समझते हैं!Upload to Facebook
    समझ से ज्ञान से ज़्यादा गहरी होती है!
    बहुत से लोग आपको जानते हैं लेकिन कुछ ही आपको समझते हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT