हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा; मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा; फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ; बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा! आप सभी को ईद मुबारक! |
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से; चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है! ईद मुबारक! |
ईद का त्यौहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है! आप सभी को ईद मुबारक! |
अल्लाह आपको खुदाई की सारी नयमतें दे, अल्लाह आपको बेपनाह खुशियाँ अताह करे, दुआ हमारी है बस यही खुदा से कि इस ईद पर मिले आप को वो सब जिसकी आप दुआ करें! ईद मुबारक! |
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां, ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'! |
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा, फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा! ईद मुबारक! |
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जायें, हो आपका मुक़द्दर इतना रौशन कि, आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ कबूल हो जाये! ईद मुबारक! |
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियाँ; ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां; ईद है खुदा का एक नयाम तबरोक; इसलिए कहते हैं ईद मुबारक सब लोग! ईद मुबारक! |
दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ; खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की ज़िंदगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे। खुशियों के इस मसर्रत मौके पर अाप सब को ईद मुबारक! |
अागाज़ ईद है, अंजाम ईद है; सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है; जिसने भी रखे रोज़े, रमज़ान में; उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है। ईद मुबारक! |