खबर और राजनीति Hindi SMS

  • साइकिल की दूकान पे बोर्ड लगा था!</br>
हम बढ़ते पेट्रोल की कीमत से ही नहीं, बढ़ते पेट से भी बचाते हैं!Upload to Facebook
    साइकिल की दूकान पे बोर्ड लगा था!
    हम बढ़ते पेट्रोल की कीमत से ही नहीं, बढ़ते पेट से भी बचाते हैं!
  • लॉकडाउन हट गया, मार्केट तो खुल गया;</br>
मगर जाकर करेंगे क्या पैसे तो है नहीं!Upload to Facebook
    लॉकडाउन हट गया, मार्केट तो खुल गया;
    मगर जाकर करेंगे क्या पैसे तो है नहीं!
  • परीक्षाओं में फेल होने वालों की घटती संख्या चिंताजनक है!</br>
भविष्य में देश कौन चलाएगा?Upload to Facebook
    परीक्षाओं में फेल होने वालों की घटती संख्या चिंताजनक है!
    भविष्य में देश कौन चलाएगा?
  • पूरे जीवन काल में जनरल श्रेणी वालों की यदि कुछ फ्री मिला है तो वो है वैक्सीन!Upload to Facebook
    पूरे जीवन काल में जनरल श्रेणी वालों की यदि कुछ फ्री मिला है तो वो है वैक्सीन!
  • मैंने इस साल UPSC का फॉर्म भर दिया है!</br>
क्या पता परीक्षा रद्द हो जाये और मैं भी IAS बन जाऊँ!Upload to Facebook
    मैंने इस साल UPSC का फॉर्म भर दिया है!
    क्या पता परीक्षा रद्द हो जाये और मैं भी IAS बन जाऊँ!
  • नहीं मिली ज़मानत घर के क़ैद पतियों को,</br>
अगली सुनवाई अब जून के दुसरे हफ्ते!</br></br>
#लॉकडाउन Upload to Facebook
    नहीं मिली ज़मानत घर के क़ैद पतियों को,
    अगली सुनवाई अब जून के दुसरे हफ्ते!

    #लॉकडाउन
  • आये दिन नए रंग का फंगस मिल रहा है,<br/>
ताकि सबकी पसंद का रंग मार्किट में हो और किसी को दिक्कत ना हो!Upload to Facebook
    आये दिन नए रंग का फंगस मिल रहा है,
    ताकि सबकी पसंद का रंग मार्किट में हो और किसी को दिक्कत ना हो!
  • फेसबुक का 43000 करोड़ लगा है रिलायंस में;<br/>
और आपको लगा फेसबुक बंद हो जायेगा!Upload to Facebook
    फेसबुक का 43000 करोड़ लगा है रिलायंस में;
    और आपको लगा फेसबुक बंद हो जायेगा!
  • वैसे ये तो अच्छा है कि आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच में बस स्टैंड के पीछे बैठे गुप्त रोगों का शर्तिया इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं कूद रहे हैं!<br/>
वरना संघर्ष त्रिकोणीय हो जाता!Upload to Facebook
    वैसे ये तो अच्छा है कि आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच में बस स्टैंड के पीछे बैठे गुप्त रोगों का शर्तिया इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं कूद रहे हैं!
    वरना संघर्ष त्रिकोणीय हो जाता!
  • इस देश में आये दिन कुछ ना कुछ बैन होता रहता है!<br/>
कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि हम सब अब घरों में बैठकर आदिमानव की तरह बस अब दीवारों पे चित्रकारी ही करेंगे! Upload to Facebook
    इस देश में आये दिन कुछ ना कुछ बैन होता रहता है!
    कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि हम सब अब घरों में बैठकर आदिमानव की तरह बस अब दीवारों पे चित्रकारी ही करेंगे!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT