मेरी एक खूबी ये भी है कि मुसीबत कभी मेरे पास नही आती, मैं ही मुसीबत के पास चला जाता हूँ। |
कोरोना की विशेष दुश्मनी कुँवारों से है! ये सिर्फ शादियाँ रुकवाने आता है और फिर ग़ायब हो जाता है! |
देश का तो पता नहीं... पर आमिर ख़ान के जीवन में तीसरी लहर ज़रूर आएगी। |
मिली हो तुम मुझको, फूटे नसीबों से... ठगा है तुमने मुझे... फिल्टर वाली तस्वीरों से। . . . . . . Whatsapp आशिक़ के मन की बात! |
आज कल के शुभचिंतक ऐसे होते हैं... जो आप का काम होते देख चिंतित हो जाते हैं! |
मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति तो हूँ नहीं,लेकिन मेरा मानना है कि देश में दो ही पार्टियां होनी चाहिए, . . .. . . . . . एक शनिवार की रात को और दूसरी रविवार की दिन में। |
महिला: भैया, वो जो मक्खी मारने की गोलियाँ आपने दी थीं, उनसे एक भी मक्खी नहीं मरी। दुकानदार: मैडम, आपका निशाना ठीक नहीं होगा। |
आज का ज्ञान: मनचाहा जीवन साथी और जनरल डिब्बे में सीट, सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है! |
सारी रात बच्चे के रोने पर बीवी को इतना गुस्सा नहीं आता! जितना गुस्सा, अपने पति को आराम से बैठ कर मोबाइल चलाते देख कर आता है! |
रोटी, कपडा और मकान के बाद इंसान की सबसे बड़ी ज़रूरत है! तेज़ स्पीड वाला इंटेरनेट! |