गुदगुदी Hindi SMS

  • पुरानी फिल्मों के विलेन बड़े ही सभ्य और धैर्यवान होते थे!</br>
बंदूक हाथ में लेकर कहते थे, अब तुम मरने के लिए तैयार हो जाओ!Upload to Facebook
    पुरानी फिल्मों के विलेन बड़े ही सभ्य और धैर्यवान होते थे!
    बंदूक हाथ में लेकर कहते थे, अब तुम मरने के लिए तैयार हो जाओ!
  • आज का ज्ञान:</br>
दांतों की लम्बी आयु के लिए एक अच्छा टूथपेस्ट ही नहीं बल्कि...</br>
सबसे मधुर व्यव्हार रखना भी ज़रूरी होता है!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    दांतों की लम्बी आयु के लिए एक अच्छा टूथपेस्ट ही नहीं बल्कि...
    सबसे मधुर व्यव्हार रखना भी ज़रूरी होता है!
  • जिस दोस्त की शादी में जी जान लगाकर नाचे थे!</br>
वो नालायक अपनी बीवी को एल्बम दिखाते हुए बोला, `शराबी हैं साले!`Upload to Facebook
    जिस दोस्त की शादी में जी जान लगाकर नाचे थे!
    वो नालायक अपनी बीवी को एल्बम दिखाते हुए बोला, "शराबी हैं साले!"
  • ग्राहम बेल ने जब फोन का अविष्कार करने के बाद फोन पर पहली कॉल कर पूछा कैसे हो?</br>
तो आगे से आवाज़ आयी, `सब बढ़िया, तुम बताओ!`Upload to Facebook
    ग्राहम बेल ने जब फोन का अविष्कार करने के बाद फोन पर पहली कॉल कर पूछा कैसे हो?
    तो आगे से आवाज़ आयी, "सब बढ़िया, तुम बताओ!"
  • वैसे तो गर्म कॉफ़ी पीने के बाद आइसक्रीम खाना ठीक नहीं मगर आप अगर किसी शादी में आये हो तो वहाँ सब चलता है!
Upload to Facebook
    वैसे तो गर्म कॉफ़ी पीने के बाद आइसक्रीम खाना ठीक नहीं मगर आप अगर किसी शादी में आये हो तो वहाँ सब चलता है!
  • पति: एक साथ दो गोली क्यों खायी?</br>
पत्नी: उस पर 'DOLO' लिखा है!Upload to Facebook
    पति: एक साथ दो गोली क्यों खायी?
    पत्नी: उस पर 'DOLO' लिखा है!
  • इश्क़ का समंदर ऐसा क्यों होता है?</br>
कि जो डूब गया वो आशिक, जो बच गया वो दीवाना और जो तैरता रहा वो पति!Upload to Facebook
    इश्क़ का समंदर ऐसा क्यों होता है?
    कि जो डूब गया वो आशिक, जो बच गया वो दीवाना और जो तैरता रहा वो पति!
  • अब एग्जाम भी मोबाइल पर होने चाहिए!</br>
क्योंकि राइटिंग से ज़्यादा तो हमारी टाइपिंग स्पीड है!Upload to Facebook
    अब एग्जाम भी मोबाइल पर होने चाहिए!
    क्योंकि राइटिंग से ज़्यादा तो हमारी टाइपिंग स्पीड है!
  • हमारे यहाँ की बिमारियों के नाम सुन कर कभी-कभी विदेश से आये डॉक्टर भी बेहोश हो जाते हैं!
जैसे पेट में गुड़-गुड़ होना!Upload to Facebook
    हमारे यहाँ की बिमारियों के नाम सुन कर कभी-कभी विदेश से आये डॉक्टर भी बेहोश हो जाते हैं! जैसे पेट में गुड़-गुड़ होना!
  • बात ना सुनते हुए भी हाँ में सिर हिलाना वो तकनीक है,</br>
जिसने इस देश में बहुत सारी शादियों को बचा रखा है!Upload to Facebook
    बात ना सुनते हुए भी हाँ में सिर हिलाना वो तकनीक है,
    जिसने इस देश में बहुत सारी शादियों को बचा रखा है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT